
नई दिल्ली। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन( MSBSHSE) आज यानी 3 अगस्त, 2021 को 12वीं (HSC) के नतीजे जारी करेगा।
परिणाम कई वेबसाइटों पर शाम 4 बजे ऑनलाइन जारी किए जाएगा। जिन छात्रों ने पंजीकरण कराया था, वे अपना परिणाम ऑनलाइन mahresult.nic.in के साथ-साथ अन्य वेबसाइटों पर भी देख सकेंगे।
कहां देख सकेंगे रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड आधिकारिक रूप से mahresult.nic.in, hscresult.11thadmission.org.in, msbshse.co.in और hscresult.mkcl.org पर नतीजे जारी करेगा। छात्र अपने रॉल नम्बर से लॉगिन करते हुए, परिणाम जान सकते हैं।
इन वेबसाइटों के अलावा, कॉलेज बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahasscboard.in पर सामूहिक परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे। कॉलेज वाइज रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक शाम 4 बजे एक्टिव कर दिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया
महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने तारीख और समय की घोषणा की है। मंत्री ने तारीख को साझा करते हुए सभी शिक्षकों को यह सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद दिया कि परिणाम कम समय में तैयार किया गया था।
असंतुष्ट छात्र दे सकते हैं ऑफलाइन परीक्षा
बता दें इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा 2021 रद्द कर दी गई थी। इसके बजाय बोर्ड ने एक मानदंड निर्धारित किया और उसी के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया गया है। जो छात्र इस परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा देने का मौका भी मिलेगा।
क्या है मूल्यांकन नीति
चूंकि परीक्षा रद्द कर दी गई थी, इसलिए महाराष्ट्र बोर्ड ने छात्रों के मूल्यांकन के लिए कुछ मानदंड सावधानीपूर्वक निर्धारित किए हैं। उक्त मानदंड के अनुसार, कक्षा 12 में आयोजित प्री-बोर्ड, अर्धवार्षिक, यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्यांकन को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। कक्षा 10 में 'बेस्ट ऑफ थ्री' विषयों में से औसत अंक और शेष 30 प्रतिशत कक्षा 11 के अंतिम परिणाम से लिए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड का परिणाम 90.66 प्रतिशत रहा था लेकिन इस बार 100 प्रतिशत परिणाम रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
परिणाम जारी करने के कुछ दिन बाद बोर्ड ऑफलाइन परीक्षा की जानकारी साझा कर सकता है। बता दें कि ऑफलाइन परीक्षा का परिणाम ही अंतिम परिणाम माना जाएगा, भले ही वो कम हो या ज्यादा हो।
Published on:
03 Aug 2021 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
