1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET PG Topper: कौन हैं चंडीगढ़ के वैभव? रैंक-1 हासिल करने के लिए बहुत कुछ खोया, एक घटना ने बदल दी पूरी जिंदगी

NEET PG Topper Success Story: नीट पीजी 2024 परीक्षा का परिणाम 23 अगस्त को घोषित किया गया। चंडीगढ़ के वैभव कुमार ने प्रथम रैंक हासिल किया है।

2 min read
Google source verification
NEET PG Topper

NEET PG Topper Success Story: चंडीगढ़ के डॉ. वैभव गर्ग ने NEET PG 2024 परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 1 हासिल किया है, जो उनके चिकित्सा करियर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, माता-पिता और प्रोफेसर को दिया। वैभव ने 100 पर्सेंटाइल के साथ AIR रैंक 1 हासिल किया है। उनका उद्देश्य दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा में योगदान देना है। नीट पीजी ही नहीं, यूजी परीक्षा में भी उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया था। वैभव गर्ग ने नीट यूजी परीक्षा में AIR 69 हासिल किया था।

नीट पीजी 2024 परीक्षा का परिणाम 23 अगस्त को घोषित किया गया था। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने परिणाम नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, natboard.edu.in

यह भी पढ़ें- बल्ले बल्ले! UPSC CSE परीक्षा देने वालों को सरकार देगी 1 लाख रुपये

नीट यूजी में हासिल किया था 69वां रैंक (Vaibhav Garg NEET UG Rank) 

23 वर्षीय डॉ वैभव गर्ग पंजाब के जीरकपुर के रहने वाले हैं। हालांकि, उनकी पढ़ाई चंडीगढ़ से हुई है। वैभव ने 10वीं की पढ़ाई चंडीगढ़ के सेंट जॉन्स हाई स्कूल से की है। वहीं 12वीं की पढ़ाई श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेजिएट पब्लिक स्कूल से हुई। 2018 में, उन्होंने नीट यूजी परीक्षा में प्रभावशाली अखिल भारतीय रैंक 69 हासिल किया था। 

यह भी पढ़ें- किसी मॉडल से कम नहीं हैं ये IPS, तस्वीर देखकर आप भी चौंक जाएंगे

चाचा की मौत ने बदल दी जिंदगी (NEET PG Topper Success Story) 

वैभव एक इंजीनियर परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता हरियाणा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड, पंचकुला में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हैं। इस लिहाज से वे भी बड़े होकर इंजीनियरिंग बन सकते थे। लेकिन फिर एक दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। दरअसल, कोरोनाकाल में वैभव के चाचा ने इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इस हादसे से उन्हें काफी प्रभावित किया और वैभव ने मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने का फैसला किया। वैभव के परिवार ने उन्हें काफी सपोर्ट किया।

यह भी पढे़ं- OMG! ये है सबसे मजेदार काम, सफल उम्मीदवारों को करोड़ों की सैलरी के साथ मिलेगी उम्दा शराब

कैसे की तैयारी? (NEET PG Preparation) 

वैभव ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाई की और इन दोनों ही मीडियम से उन्हें बेस्ट स्टडी मैटीरियल मिला। इसके साथ ही वे अपनी सफलता में अपने कॉलेज के प्रोफेसर का बड़ा हाथ मानते हैं। उनके सहयोग से ही वैभव इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं।

आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं वैभव (NEET PG Topper)

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो परीक्षा के बार-बार पोस्टपोन होने के कारण वैभव काफी परेशान हो गए थे। लेकिन उन्होंने अपना फोकस नहीं बिगड़ने दिया और तैयारी जारी रखी। आगे वे मेडिसिन की पढ़ाई करना चाहते हैं, जिसके लिए वे दिल्ली जाना चाहते हैं। AIR रैंक -1 मिलने से उन्हें अपनी पसंद का कॉलेज मिल सकता है।