22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG Counselling 2022: नीट-यूजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐस करें चेक

NEET UG Counselling 2022 : नीट यूजी 2022 काउंसलिंग का परिणाम जारी हो गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया है। जो स्टूडेंट्स NEET Counselling में शामिल हुए थे, वे कैंडिडेट लॉगिन के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
NEET UG Counselling 2022

NEET UG Counselling 2022

NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने शुक्रवार को नीट यूजी 2022 काउंसलिंग रिजल्ट की घोषणा कर दी है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही नीट यूजी में सफल होने वाले छात्रों के काउंसलिंग का इंतजार आज खत्म हो गया है। जो स्टूडेंट्स NEET Counselling में शामिल हुए थे, वे कैंडिडेट लॉगिन के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस पर आज सुबह 8 बजे तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया है।


जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को 22 अक्‍टूबर से 28 अक्टूबर 2022 तक यानी सात दिन के अंदर अपने अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। इस बार ऑनलाइन काउंसलिंग के 4 राउंड होंगे जिसमें राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड शामिल होगा।


राउंड 1 सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया : 19 से 20 अक्टूबर, 2022
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट राउंड 1 रिजल्‍ट : 21 अक्टूबर, 2022
राउंड 1 के लिए रिपोर्टिंग टाइम : 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, 2022


— सबसे पहले MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर 'राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट' के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद नये पेज पर अपने क्रेडेंशियल्‍स दर्ज करें और सब्मिट करें।
— अब आपके सामने राउंड 1 काउंसलिंग का रिजल्‍ट नजर आएगा।
— भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें और सेव भी कर लें।


— AI : ऑल इंडिया
— AM : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कोटा
— AN : नॉन रेसिडेंट इंडिया (एएमयू) कोटा
— BD : बीएससी नर्सिंग दिल्ली एनसीआर
— BS : बीएससी नर्सिंग ऑल इंडिया कोटा
— BW : बीएससी नर्सिंग दिल्ली एनसीआर सीडब्ल्यू कोटा
— CH : क्रिश्चियन माइनॉरिटी कोटा
— DU : दिल्ली यूनिवर्सिटी कोटा
— DW : दिल्ली एनसीआर चिल्ड्रन/ विडो ऑफ पर्सनल ऑफ दि आर्म्ड फोर्सेस
— ES : एंप्लॉई स्टेट इंश्योरेंस स्कीम
— FQ- : फॉरेन कंट्री कोटा
— IP : आईपी यूनिवर्सिटी कोटा
— JI : जामिया इंटरनल कोटा
— JM- : जैन माइनॉरिटी कोटा
— JO : मुल्सिम ओबीसी कोटा
— JP : इंटरनल पुडुचेरी यूटी डोमिसाइल
— JS : मुस्लिम एसटी कोटा
— MJ : मुस्लिम कोटा
— MM : मुस्लिम माइनॉरिटी कोटा
— MW : मुस्लिम वीमेन कोटा
— NR : नॉन रेसिडेंट इंडियन
— PS : डीम्ड/ पेड सीट्स कोटा
— SO : ओपन सीट कोटा