
AIIMS 2018: टॉप 4 स्टूडेंट्स में से पंजाब की एलिजा बंसल ने हासिल की रैंक 1
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) ने सोमवार को AIIMS MBBS Entrance Examination 2018 के नतीजे घोषित कर दिए। इस बार एम्स की इस प्रवेश परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल के साथ 4 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है और इसमें तीन लड़कियां शामिल है। पटियाला की एलिजा बंसल ने AIIMS MBBS Entrance परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की। रमणीक कौर और महक अरौड़ा क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। टॉप सूची में चौथा स्थान मनराज सरा को मिला। इन चारों छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए।
आपको बता दें देशभर के 9 एम्स संस्थानों की एमबीबीएस की 807 सीटों पर एडमिशन के लिए पिछले माह 26 और 27 मई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। इस एग्जाम में 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, जिसमें से 2,649 कैंडिडेट्स ही क्वालिफाई कर पाए हैं। पिछली बार 2 लाख 84 हजार 737 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था, जिसमें से 4 हजार 905 ने क्वालिफाई किया था।
छात्र—छात्राओं की मेरिट लिस्ट की बात करें तो संस्थान की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट आॅफ 98.8334496 प्रतिशत रही है। जबकि ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए 97.0117712 पर्सेंटाइल और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 93.6505421 पर्सेंटाइल कट-ऑफ रही। स्टूडेंट अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर चेक कर सकते है।
नाम-- रैंक--बायोलाॅजी Per.-- केमिस्ट्री Per.-- फिजिक्स Per.-- जीके Per.---आेवरआॅल Per.
एलिजा बंसल--- 1--- 100.00--- 99.94--- 100.00--- 97.87--- 100.00
रमणीक कौर --- 2--- 99.89--- 99.97--- 100.00--- 98.47--- 100.00
महक अरौडा --- 3--- 99.81--- 99.99--- 99.99--- 99.97--- 100.00
मनराज सरा --- 4--- 98.47--- 100.00--- 99.97--- 99.74--- 100.00
आपको जानकर हैरानी होगी इस बार के AIIMS MBBS के परिणामों में 4 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं, वहीं 2134 अभ्यर्थी 99 पर्सेंटाइल से अधिक अंक लाने में सफल रहे। आपको बता इस एंट्रेस एग्जाम में सफल हुए स्टूडेंट्स को नई दिल्ली के साथ पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटुर और नागपुर कैंपस में भी प्रवेश दिया जाएगा। वर्तमान में इन सभी कॉलेजों में MBBS Course में कुल मिलाकर 807 सीटें हैं।
एमबीबीएस कोर्सेस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 3 जुलाई शुरू होगी। काउंसलिंग का पहला चरण 3 से 6 जुलाई, दूसरा 2 अगस्त से और तीसरा चरण 4 सितंबर को होगा। इसके बाद ओपन काउंसलिंग 27 सितंबर से शुरू होगी।
Published on:
18 Jun 2018 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
