
RAC चतुर्थ बटालियन भर्ती 2018 रिजल्ट जारी, पांचवी बटालियन में इंटरव्यू जल्द
RAC चतुर्थ बटालियन भर्ती 2018 रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में रोल नंबर 44, नाम सुनील कुमार शर्मा और रोल नंबर 30, नाम अयय सिंह पास हुए हैं। खबर है कि सफल हुए इन अभ्यर्थियों को जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी। इस भर्ती का रिजल्ट आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं—
http://police.rajasthan.gov.in/Rajasthan/PressNote/17052018172943.pdf
आरएसी पांचवीं बटालियन भर्ती में इंटरव्यू
आरएसी पांचवीं बटालियन भर्ती में आवेदन पत्रों की जांच करने के बाद 1150 आवेदनों में 950 आवेदनों में अलग अलग दस्तावेजों की कमियां मिली। इस वजह से उन्हें निरस्त कर दिया गया है। हालांकि इनमें से योग्य पाए गए करीब 200 आवेदकों का इंटरव्यू 28 एवं 29 मई को किया जा रहा है।
स्वीपर और कुक के 9 पदों की भर्ती
आरएसी पांचवीं बटालियन में कुक व स्वीपर के 9 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथ 1 दिसंबर 2017 रखी गई थी। इसमें 1177 आवेदन किए गए थे जिनमें से विभाग ने 977 आवेदनों को भर्ती कमेटी ने सामान्य जांच के दौरान निरस्त कर दिया। कुक के दो पदों के लिए केवल 49 आवेदक व स्वीपर के 7 पदों के लिए 151 आवेदकों को योग्य माना है। अब इन योग्य आवेदकों का 28 एवं 29 मई को इंटरव्यू किया जा रहा है।
भारतीय सेना रैली भर्ती रिजल्ट 2018 यहां से करें चेक
RAC 11वीं बटालियन में 11 दिन चला था इंटरव्यू
RAC 11 वीं बटालियन में इन्हीं पदों के लिए हाल ही में भर्ती हुई है। इस भर्ती में सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 11 दिन तक चले थे। इसमें करीब 200 सौ आवेदन निरस्त किए गए थे जिसके बाद 33 से ज्यादा आवेदकों को इंटरव्यू में बुलाया गया था। इस भर्ती में कमेटी ने आवेदकों से प्रेक्टिकल काम करवाकर देखा था। इस भर्ती में प्रैक्टिकल के दौरान कई अभ्यर्थी सौंफ और जीरा में फर्क नहीं कर पाये थे। इसी वजह से सफल अभ्यर्थियों का प्रैक्टिकल कराया जाता है।
Published on:
18 May 2018 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
