30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Live : Rajasthan Board Class 10th Result, RBSE 10th Result जल्द जारी, एक क्लिक में ऐसे देखें रिजल्ट

RBSE 10th Result बोर्ड द्वारा जारी परिणामों में को बहुत ही आसानी से एक ही क्लिक में हमारी वेबसाइट results.patrika.com पर देखा जा सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Jun 08, 2018

RBSE 10th Result

RBSE 10th Result

RBSE 10th Result राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में अब सिर्फ दसवीं कक्षा परिणाम ही शेष रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो RBSE 10th result 10 जून को जारी किये जायेंगे। 10 जून को परिणाम जारी किये जाने की बातों पर विद्यार्थी और उनके अभिभावकों ने कहा की उस दिन तो रविवार है परिणाम कैसे जारी होंगे। देखा जाये तो कई बार ऐसा हुआ है कि परिणाम रविवार के दिन भी जारी किये गए हैं। RBSE Class 10th Result के लिए विद्यार्थी प्रतीक्षा कर रहे हैं। अभिभावक अपने बच्चे के परीक्षा परिणाम को लेकर थोड़ा चिंतित है। परिणाम के बाद यह तय हो पायेगा की आगे की पढ़ाई के लिए उपयुक्त विषय क्या होगा। जिस विषय में बच्चे के प्राप्तांक अच्छे है और उसमें रूचि है तो वही विषय चुनना बच्चे के लिए बेहतर होता।


RBSE 10th Result Rajasthan
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा लगभग सभी परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। सिर्फ दसवीं परिणाम का इंतजार सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को है। बारहवीं कक्षा के परिणाम दो पार्ट में जारी किये गए थे। विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम एक साथ जारी किया गया था और कला वर्ग का परिणाम अलग से जारी किया गया था। बुधवार 6 जून को आठवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं। राजस्थान बोर्ड दसवीं परिणाम जल्द हिजारीकिये जायेंगे। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जायेंगे। परिणाम पत्रिका के रिजल्ट पोर्टल results.patrika.com पर भी दिखाए जाएंगे।

RBSE Class 10th Result देखने के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे करें विषय का चयन
RBSE Class 10th Result Declared होने के बाद ही अभिभावकों द्वारा बच्चे के साथ आगे की पढ़ाई पर चर्चाएं शुरू हो जाती है। मगर बच्चा उस वक्त कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं होता। बच्चे के पास अभिभावक समय देवें और उससे रूचि जानें। आगे की पढ़ाई को लेकर उसकी रूचि किस क्षेत्र में जाने की है। क्षेत्र के अनुसार सबसे सही कोर्सेज रहेंगे या विषय का चयन करके आगे की पढाई सुचारु रखनी है। अभिभावक किसी की देखा देखि में बच्चे के ऊपर कोई भी विषय न थोपें। बच्चे के लिए अभिभावकों के द्वारा चुना गया विषय उनके नजरिये से तो बेहतर है लेकिन बच्चे की बिना रूचि के वो बार बार परेशानी बनेगा। जिस क्षेत्र में बच्चे की जाने की रूचि होगी उस विषय का अध्ययन विद्यार्थी अच्छे से करेगा।

राजस्थान बोर्ड में वर्ष 10वीं की परीक्षा के लिए लगभग ग्यारह लाख विद्यार्थियों ने एनरोलमेंट किया। पिछले साल रिजल्ट परसेंटेज 78.96% रही, जिसमे छात्र/छात्राओं की उत्तीर्ण प्रतिषांक 78.89% और 79.01% रहा।