13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET Exam 2017 : अब ओएमआर शीट की प्रति आरटीआई से निकाल सकेंगे अभ्यर्थी

REET Exam 2017 के अभ्यर्थी ओएमआर शीट की रीचैकिंग नहीं करा सकेंगे

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 09, 2018

REET Exam 2017

REET Exam 2017 : अब ओएमआर शीट की प्रति आरटीआई से निकाल सकेंगे अभ्यर्थी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित REET Exam 2017 के अभ्यर्थी ओएमआर शीट की रीचैकिंग नहीं करा सकेंगे। बोर्ड की ओर से उनको आरटीआई कानून के तहत ओएमआर शीट की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। बोर्ड ने 31 जुलाई को ही रीट 2017 के सेकंड लेवल का परिणाम घोषित किया है।


करीब 7.50 लाख अभ्यर्थी बैठे थे
बेराेजगाराें के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट REET Level 2 Result घोषित कर दिया। रीट परीक्षा 11 फरवरी को हुई थी। द्वितीय लेवल की परीक्षा में करीब 7.50 लाख अभ्यर्थी बैठे थे।

REET RESULT जारी हाेने के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने Tweet कर कहा कि REET 2017 Level-2 के परिणाम पर लगी रोक हटाने के माननीय उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करती हूं। यह सरकार के साथ अभ्यर्थियों के छोटे प्रयासों की बड़ी जीत है। हम युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम संकल्पित हैं किए गए वादों को निभाने के लिए।

अब परीक्षा परिणाम जारी हाेने के बाद रीट पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षक भर्ती की फाइनल कट ऑफ के आधार पर की जा रही है। राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में द्वितीय लेवल परिणाम घोषित करने पर लगी रोक को हटा दिया।

कोर्ट ने पेपर आउट होने की बात को मानने से इनकार कर दिया। जस्टिस वीएस सराधना ने कमलेश मीणा की याचिका को खारिज कर दिया। कमलेश मीणा ने रीट की परीक्षा के दौरान पेपर सोशल मीडिया पर लीक होने का हवाला देते हुए परीक्षा पुन: करने की गुहार की थी, जिसके बाद कोर्ट ने परीक्षा के परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी थी। वहीं शिक्षा विभाग ने पेपर लीक होने से इनकार किया था। रीट परीक्षा के जरिए द्वितीय लेवर पर करीब 28 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है।