
REET लेवल 2 रिजल्ट जारी, 28000 शिक्षकों की भर्ती शुरू, 3 अगस्त से करें आवेदन
REET 2017 सेकंड लेवल का परिणाम जारी कर दिया गया है। हाईकोर्ट की रोक हटते ही यह परिणाम जारी किया गया है। इसी के साथ ही प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक (लेवल-2) के 28000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रीट 2017 सेकंड लेवल में सफल रहे अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 3 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त
निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित की गई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 11 फरवरी को आयोजित इस परीक्षा का कुल परिणाम 34.63 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में कुल 2,53,239 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए हे। जबकि जबकि 4 लाख अभ्यर्थी अपात्र रहे। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी के मुताबिक प्रदेशभर से 7,31,323 अभ्यर्थियों ने रीट 2017 की परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 3,42,140 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें से 1,43,087 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए। इनका सफलता प्रतिशत 41.83 रहा। इस परीक्षा में 3,89,283 महिला अभ्यर्थी शामिल हुई जिनमें से 1,10,152 यानी 28.30 प्रतिशत उतीर्ण हुईं।
हाईकोर्ट ने इसलिए लगाई थी रोक
आपको बता दें कि रीट 2017 की सेकंड लेवल परीक्षा का पेपर व्हाट्सएप पर लीक होने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद इस भर्ती को लेकर कमलेश कुमार मीणा ने हाईकोर्ट में याचिका लगाते हुए भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी। इसके बाद हार्टकोर्ट ने 28 फरवरी 2018 को इस परीक्षा के परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी थी।
रीट प्रथम लेवल का परिणाम हो चुका है जारी
राजस्थान में रीट के माध्यम से 54 हजार 3rd Grade Teacher की भर्ती आयोजित की जा रही है। कक्षा एक से पांचवी तक के अध्यापकों की भर्ती के लिए रीट प्रथम लेवल परीक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका हे। Reet लेवल प्रथम परीक्षा में कुल 64, 824 अभ्यर्थी पात्र घोषित किये थे। रीट परीक्षा लेवल प्रथम में कुल 2 लाख 8 हजार 877 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1 लाख 83 हजार 556 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 64 हजार 824 परीक्षार्थी पात्र घोषित किए गए थे तथा कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 35.31 रहा।
Published on:
01 Aug 2018 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
