
AP EAMCET 2018
तेलंगाना ईएएमसीईटी 2018 Telangana EAMCET 2018 results का परिणाम शनिवार 19 मई को जारी हो गया है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.eamcet.tsche.ac.in पर देख सकते हैं। फिलहाल ज्यादा ट्रैफिक के कारण रिजल्ट साइट नहीं खुल रही है, लेकिन स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे साइट को बार बार चेक करते रहें। टीएस ईएएमसीईटी का रिजल्ट राज्य शिक्षा मंत्री कडियम श्रीहरि ने सचिवालय में जारी किया। आपको बता दें कि ईएएमसीईटी EAMCET 2018 को क्वालिफाई करने के लिए कैंडिडेट को कम से कम 25 प्रतिश्ता स्कोर करना अनिवार्य है।
इस बार हैदराबाद के अय्यपु वेंकट फनी वमसिनाथ ने इंजीनियरिंग में 95.72 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं कुर्नूल के पेरिगेला नामरथ ने एग्रीकल्चर और फार्मेसी में 93.38 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया है।
इसके लिए रैंक का कैलकुलेशन 75 प्रतिशत अंक ईएएमसीईटी और 25 प्रतिशत अंक इंटरमीडिएट बोर्ड रिजल्ट के आधार पर होगा। तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चरल, मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (टीएस ईएएमसीईटी) TS EAMCET 2018 का आयोजन 2 मई से 7 मई के बीच जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद की ओर से करवाया गया था। यह परीक्षा इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।
रिपोर्ट के अनुसार इस साल कुल 220990 स्टूडेंंट्स ने यह परीक्षा दी है, इनमें से 73078 ने मेडिकल के लिए और 147912 ने इंजीनियरिंग ग्रुप के लिए आवेदन किया है।
ऐसे देखें अपना TS EAMCET 2018 रिजल्ट
अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.eamcet.tsche.ac.in पर जाएं। यहां आपको तेलंगाना ईएएमसीईटी रिजल्ट 2018 - Telangana EAMCET result 2018 का लिंक दिखेगा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक नया पेज दिखेगा, यहां आपको अपना हॉल टिकट नंबर और मांगी गई अन्य जानकारियां डालनी होंगी। इसके बाद आप सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जाएगा। इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना न भूलें।
Published on:
19 May 2018 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
