
West Bengal 12th Class result
द काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन (सीएचएसई), ओडिशा Odisha CHSE+2 Science Result 2018 ने 12वीं बोर्ड साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार १२वीं साइंस का पास परसेंटेज 76.98 रहा है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए www.chseodisha.nic.in पर लॉग ऑन कर सकते हैं। स्कूल व मास एजुकेशन मिनिस्टर बद्री नपारायण पात्रा ने रिजल्ट की घोषणा की।
इस परीक्षा के लिए कुल 95096 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 73211 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है। हालांकि इस साल का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले उतना अच्छा नहीं रहा। पिछले साल साइंस स्ट्रीम का पास परसेंटेज 81.11 रहा था। इस बार परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियां का पास परसेंटेज 78.88 प्रतिशत रहा है, जबकि लडक़ों का 75.69 प्रतिशत रहा।
इस बार परीक्षा में कुल 19561 स्टूडेंट्स को फर्स्ट डिवीजन मार्क्स मिले हैं, जबकि 24164 को सेकंड डिवीजन और 28968 स्टूडेंट्स को थर्ड डिवीजन मार्क्स मिले हैं।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
अपना रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले ओडिशा शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.chseodisha.nic.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर आपको जिल्ट का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई तमाम जानकारियां भरें और इसे सब्मिट करें। आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा। अपना रिजल्ट डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना न भूलें।
Published on:
19 May 2018 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
