
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस वर्ष करीब 55 लाख छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी। UPMSP 10वीं कक्षा में इस वर्ष कुल 89.55 प्रतिशत छात्र पास हुए। वहीं 12वीं कक्षा में लगभग 82.60% छात्र सफल हुए। इस बार का रिजल्ट शानदार है, लेकिन इसके बावजूद कई छात्र असफल हुए। हालांकि, ऐसे छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। यूपी बोर्ड उन्हें एक और मौका दे रहा है।
ऐसे छात्र जो यूपी बोर्ड परीक्षा में पास नहीं हो पाए हैं, वे कंपार्टमेंटल परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा। यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर इसकी सूचना दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं के ऐसे छात्र जो दो विषय में फेल हो गए हैं, वे कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए upmsp.edu.in पर आवेदन करना होगा। बता दें, कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्रों को शुल्क का भुगतान करना होता है।
यदि आप किसी कारणवश दो से अधिक विषय में फेल हो गए हैं तो आपको यूपी बोर्ड के तहत साल रिपीट करना होगा। ऐसे छात्र जो दो विषय से ज्यादा में फेल हो गए हैं, वे कंपार्टमेंटल परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी। UPMSP 10वीं कक्षा में इस वर्ष कुल 89.55 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं और 12वीं कक्षा में लगभग 82.60% छात्र।
ऐसे छात्र जो अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्क्रूटनी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। छात्र एक या एक से अधिक विषय की स्क्रूटनी करा सकते हैं। स्क्रूटनी के लिए एक निश्चित शुल्क का भुगतान करना होता है। याद रहे कि पुनर्मूल्यांकन के दौरान आपके नंबर घट या बढ़ भी सकते हैं और यही आपका फाइनल नंबर होगा।
Published on:
22 Apr 2024 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
