22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UGC NET 2024: शुरू हो गए नेट के लिए रजिस्ट्रेशन, हेल्पलाइन नंबर भी हुआ जारी

यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन शुल्क जान लें। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये है।

less than 1 minute read
Google source verification
UGC NET 2024

UGC NET 2024: यूजीसी नेट देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा (जून) के लिए आवेदन मांगे हैं। रजिस्ट्रेशन लिंक ओपन हो गया है, इच्छुक छात्र जल्द अप्लाई करें।

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। ऐसे छात्र जो यूजीसी नेट (UGC NET) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in. पर जाकर अप्लाई करें। इस वेबसाइट की मदद से आप अधिक जानकारी भी पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड की टॉपर प्राची ने शेयर किया सक्सेस मंत्र, कहा-रिवीजन है जरूरी


आवेदन शुल्क (UGC NET 2024 Application Fees)

यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन शुल्क जान लें। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये है। एससी, एसटी, दिव्यांग श्रेणी के लिए फीस 325 रुपये है। आवेदन शुल्का का भुगतना क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे को लेकर बड़ा अपडेट

नोट कर लें ये तारीख (UGC NET 2024 Important Dates)

यूजीसी नेट के लिए आवेदन 20 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं जबकि आखिरी तारीख 10 मई 2024 है। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आखिरी तारीख 11-12 मई है। वहीं करेक्शन विंडो 13 मई को खुलेगी, जबकि 15 मई को बंद हो जाएगी।

इस हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क (NTA Helpline Number For UGC NET)

यदि किसी छात्र को फॉर्म भरने में कोई परेशानी होती है तो वे एनटीए द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर (NTA Helpline Number For UGC NET) 011 – 40759000/ 011 – 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा भी आप ugcnet@nta.ac.in. पर संपर्क कर सकते हैं।