scriptUPSC Result 2023: जामिया के 31 छात्रों का हुआ यूपीएससी में चयन, 11 लड़कियों ने मारी बाजी  | UPSC Result 2023: 31 students of Jamia got selected in UPSC, 11 girls won | Patrika News
रिजल्‍ट्स

UPSC Result 2023: जामिया के 31 छात्रों का हुआ यूपीएससी में चयन, 11 लड़कियों ने मारी बाजी 

जेएमआई की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) छात्रों को फ्री में यूपीएससी की कोचिंग देती है। 2010 में यूजीसी द्वारा इस कोचिंग की शुरुआत की गई थी।

जयपुरApr 18, 2024 / 12:25 pm

Shambhavi Shivani

UPSC Result 2023
UPSC Result 2023: यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने परीक्षा में टॉप किया है। इस परीक्षा में दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) के कई छात्रों ने सफलता हासिल की है। चुने गए 1016 अभ्यर्थियों में से 31 उम्मीदवारों ने JMI से कोचिंग ली थी। जामिया मिलिया इस्लामिया की नौशीन ने यूपीएससी सीएसई 2023 में 9वीं रैंक हासिल की है। 

सफल अभ्यर्थियों में से 11 महिलाएं हैं (UPSC Result 2023) 

जेएमआई की कोचिंग से कुल 31 छात्रों का चयन इस बार यूपीएससी परीक्षा (UPSC Result 2023) में हुआ है। पिछले वर्ष की तुलना में 8 छात्रों की बढ़ौतरी हुई है। जेएमआई की RCA के कुल 71 छात्र इस साल यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 31 अभ्यर्थी चुने गए। यह JMI के लिए गर्व की बात है और तो और इनमें से 11 लड़कियां हैं। जामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर इकबाल हुसैन ने अकादमी के सफल उम्मीदवारों को बधाई दी है। 
यह भी पढ़ें

बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी में हासिल की 99वीं रैंक, यूट्यूब से दी पढ़ने की सलाह 

प्रोफेसर इकबाल हुसैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हर साल JMI RCA की कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा के जरिए छात्रों का चयन होता है। इन छात्रों को यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग (UPSC Free Coaching) दी जाती है, जिसके लिए सरकार फंड देती है। यहां पर हर विषय के लिए बेस्ट टीचर हैं। 

जानिए क्या है JMI RCA? 

बता दें, जेएमआई की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) छात्रों को फ्री में यूपीएससी की कोचिंग देती है। 2010 में यूजीसी द्वारा इस कोचिंग की शुरुआत की गई थी। इस कोचिंग का उद्देश्य था एससी/एसटी, महिला व अल्पसंख्यक छात्रों को सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना। यहां से अब तक लगभग 300 अभ्यर्थी सिविल सर्वेंट बने हैं। वहीं इस साल JMI RCA के दम पर यूपीएससी में 31 अभ्यर्थी चुने गए। 

Home / Education News / Results / UPSC Result 2023: जामिया के 31 छात्रों का हुआ यूपीएससी में चयन, 11 लड़कियों ने मारी बाजी 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो