सोमवार की रात एक कार को सामने से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये। हासिल जानकारी के अनुसार हनुमना थाना अन्तर्गत ग्राम खटखरी में सोमवार की रात करीब आठ बजे ट्रक ने कार को ठोकर मार दी।
कार सवार होकर चार लोग मऊगंज से घर जा रहे थे तभी गांव के समीप ही हादसे का शिकार हो गये। इस दौरान राजेन्द्र पटेल पिता संगललाल 26 वर्ष निवासी गौरी शाहपुर थाना हनुमना, राकेश पटेल, रविराज पटेल, गोलू पटेल सभी निवासी गौरी घायल हो गये।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवा दिया। हालत गंभीर होने पर राजेन्द्र पटेल को संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। देर रात उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।