
Ayurveda Hospital rewa
रीवा. आयुर्वेद कॉलेज के चिकित्सालय की नई ओपीडी में मरीजों को जल्द उपचार मयस्सर हो सकेगा। साथ ही मेडिकल छात्राओं के रहने की असुविधा भी दूर हो जाएगी।
आयुष विभाग ने आयुर्वेद कॉलेज के दोनों प्रस्ताव मंजूर करने के साथ निर्माण की अनुमति दे दी है। नई ओपीडी के निर्माण पर 1 करोड़ 6 7 लाख रुपए खर्च होंगे जबकि गल्र्स हॉस्टल के निर्माण पर 1 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च करने की तैयारी है। कुल 3.37 करोड़ रुपए दोनों कार्य पर खर्च किए जाएंगे।
नई ओपीडी होगी सर्वसुविधायुक्त
नई ओपीडी और गल्र्स हॉस्टल आयुर्वेद कॉलेज परिसर में पुरानी ओपीडी के समीप खाली पड़ी जमीन पर बनाए जाएंगे। नई ओपीडी जहां सर्वसुविधायुक्त होगी वहीं गल्र्स हॉस्टल 50 छात्राओं के रहने के लिए बनाया जाएगा। मालूम हो कि अभी आयुर्वेद चिकित्सालय की ओपीडी में डॉक्टरों के बैठने की सुविधाएं नहीं है। माइनर ओटी तक नहीं है। वहीं अध्ययनरत छात्राओं के लिए रहने की अपर्याप्त व्यवस्था है।
पीआइयू को सौंपी गई जिम्मेदार
नई ओपीडी और गल्र्स हॉस्टल निर्माण की जिम्मेदारी पीआइयू को सौंपी गई है। आयुष विभाग ने कार्य शुरू कराने के लिए स्वीकृति धनराशि पीआइयू को ट्रांसफर कर दी है। निर्माण एक साल के भीतर पूरा करने की अवधि निर्धारित की गई है।
नई ओपीडी में ये होगा खास
आयुर्वेद चिकित्सालय की नई ओपीडी में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। नौ विभागों के ओपीडी चेम्बर होंगे। रजिस्ट्रेशन काउंटर रहेंगे। दवा वितरण केंद्र बनेगा। सर्जरी के लिए माइनर ओटी होगी। पैथालॉजी जांच केंद्र भी रहेगा। एक योगा क्लीनिक और योगा हॉल भी होगा। इसके अलावा फीजियोथैरेपी सेंटर भी रहेगा।
21 जून को होगी पीडि़तों की ग्रेडिंग
श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा 21 जून को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें सभी भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं सदस्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन विकलांगता बोर्ड के सदस्य और पीडि़त बच्चों के परिवार भाग लेंगे। इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी होंगे। अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ. पी सी द्विवेदी करेंगे। इस दिन सुबह 10 बजे थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया और हिमोफि लिया से पीडि़त बच्चों की ग्रेडिंग की जाएगी।
Published on:
18 Jun 2018 06:44 pm

बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
