6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठगी के पैसों से प्रेमिका को आरोपी कराता था गोवा की सैर, यूपी का गैंगस्टर निकला सरगना

समान थाने की पुलिस ने पकड़े यूपी के बदमाश, एटीएम बूथों में देते थे ठगी की घटनाओं को अंजाम

2 min read
Google source verification
patrika

Accused used to make his girlfriend go to Goa with the fraud money, UP

रीवा। यूपी का गैंगस्टर शहर में फ्राड की घटनाओं को अंजाम देता था। फ्राड के पैसे वह अपनी प्रेमिका पर लुटाता था। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को पकड़ा है जिनसे अब शहर में एटीएम फ्राड की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर एटीएम फ्राड की घटनाओं को रोकने संदिग्धों पर नजर रख रही थी।

संदिग्धों के घूमने की मिली थी सूचना
सोमवार की रात पुलिस को समान तिराहे पर एटीएम बूथ पर कुछ संदिग्ध युवकों की सूचना मिली। थाना प्रभारी जेपी पटेल ने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पिंटू उर्फ विनोद यादव पिता रामचरण यादव व अजय यादव उर्फ सूबेदार पिता राधेश्याम निवासी जमशेदपुर थाना हडिय़ा जिला प्रयागराज उ.प्र. के रूप में हुई। उनका एक साथी अनिल कुमार यादव पिता रमाकांत यादव 26 वर्ष निवासी रिखिपुर सियाडीह थाना हडिय़ा जिला प्रयागराज दूसरे एटीएम बूथ पर खड़ा था। पुलिस ने तत्काल उसको भी पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से दर्जन भर से अधिक फाइबर की पट्टियां, एटीएम कार्ड बरामद हुआ। उक्त आरोपी एटीएम बूथों में फाइबर की पट्टी चिपकाते थे जिससे उसका ढक्कन जाम हो जाता था।

पट्टी चिपकाकर करते थे ठगी
जब भी कोई पैसा निकालने जाता तो मशीन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रुपए बाहर कर देती लेकिन वे पट्टी में फंसकर बाहर नहीं आते थे। बाद में आरोपी पट्टी हटाकर रुपए निकाल लेते थे। इस गिरोह का मुख्य मास्टर माइंड अजय यादव है जो काफी समय से फ्राड की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। वह ठगी के पैसों से अपनी प्रेमिका को कई बार गोवा घुमाने ले गया है और उसे महंगे गिफ्ट भी खरीदता था। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

ऐसे पकड़ में आया गिरोह
उक्त बदमाश सोमवार की रात समान तिराहे पर स्थित एटीएम बूथ में पट्टी चिपकाने आए थे। पुलिस ने पहले ही एटीएम बूथों के आसपास लोगों को अलर्ट किया था। जैसे ही आरोपी पट्टी चिपकाने पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने उनकी मदद से आरोपियों को पकड़ लिया। तीनों आरोपी सोमवार को ही प्रयागराज से रीवा आए थे। गिरोह का सरगना अजय यादव नए-नए लड़कों को वारदात के लिए तैयार करता था और उसके साथ घटनाओं को अंजाम दिलवाता था।

पुलिस को करता रहा गुमराह, आईसीजेएस ने उगले 13 अपराध
आरोपी सूबेदार उर्फ अजय यादव पहली बार अपराध करने की जानकारी देकर पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने जब उसका नाम आईसीजेएस की बेबसाइड में डाला तो उसमें आरोपी के खिलाफ यूपी के प्रयागराज सहित स्थानों में 13 अपराध निकले जिसमें धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास, विस्फोटक अधिनियम के मामले शामिल है। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है।