
रीवा। रीवा-बनारस हाईवे पर बम कीसूचना मिलने से शनिवार को एक बार फिर हड़कंप मच गया। लोग तीन घंटे तक दहशत में रहे। हालांकि जांच में यह विस्फोटक नकली पाया गया है। तीन दिन में इस तरह की यह दूसरी वारदात है।पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी है।
रीवा जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर मऊगंज थाना पतेहरी में ओवर ब्रिज के नीचे शनिवार को सुबह बम के आकार का सामान मिलने से दहशत फैल गई।करीब 3 घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हाइवे को बंद कर बम निरोधक दस्ते ने पड़ताल शुरू कर दी है। इस बार पूर्व में मिले नकली बम से अलग तरह का था।
जांच में यह खाली डिब्बा था। इसके पहले भी 26 जनवरी को भी ऐसी ही एक अफवाह फैलाई गई थी। जहां एक पत्र भी मिला था। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को निशाना बनाया गया था।
मकसद पता करेगी पुलिस
रीवा के एएसपी शिवकुमार वर्मा ने मीडिया को बताया कि दहशत फैलाने केलिए शरारती तत्वों ने इस डिब्बे को रखकर विस्पोटक होने की अफवाह फैलाई है। यह नकली बम था, इसमें किसी तरह का कोई विस्फोटक नहीं था। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आखिर किसने यहां इस तरह की अफवाह फैलाने के इरादे से यह डिब्बा रखा था और इसका मकसद क्या है।
पुलिस ने पहरा बढ़ाया
एनएच 30 के मनगवां व गंगेव ओवरब्रिज के नीचे दो स्थानों में गणतंत्र दिवास की सुबह बम मिले थे। इनको ओवरब्रिज के नीचे लगाया गया था जिसमें यूपी सीएम के नाम पर एक धमकी भरा मैसेज भी लिखा हुआ था। इन दोनों स्थानों में बम मिलने की घटना के बाद अब पुलिस टीम अलर्ट हो गई है। दोनों बमों में विस्फोटक नहीं लगाया गया था लेकिन एक टाइम बम में लगने वाले सारे उपकरण में उसमें सेट थे। यदि में उसमें विस्फोटक सामग्री होती तो अवश्य धमाका हो सकता था। इस बात को पुलिस भी मान रही है कि आरोपियों का उद्देश्य से नुकसान पहुंचाना था लेकिन वे यूपी चुनाव को लेकर अवश्यक धमकियां दे रहे थे। इन घटनाओं के बाद एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर हाइवे में पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया है।
Published on:
29 Jan 2022 05:36 pm

बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
