6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक की निर्मम हत्या, बोरे में बंद शव को पत्थर बांधकर पानी के अंदर छिपाया

मऊगंज थाने के नरैनी पहाड़ की घटना, डेढ़ माह पूर्व हुआ था लापता

2 min read
Google source verification
Brutal murder of a young man, the dead body in a sack was tied with a

Brutal murder of a young man, the dead body in a sack was tied with a

रीवा। एक युवक की निर्मम हत्या कर शव को आरोपियों ने बोरे में बंद कर पत्थर के सहारे पानी के अंदर छिपा दिया। नदी में पानी कम होने के बाद शनिवार की सुबह उसका शव देखा गया। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।

20 जनवरी को लापता हुआ था युवक
वीरेन्द्र यादव पिता रामअभिलाष 18 वर्ष निवासी नरैनी पहाड़ थाना मऊगंज 20 जनवरी को घर से लापता हो गया था। रात 12 बजे तक वह घर में था और उसके बाद वह गायब हो गया। सुबह जब वह घर में नहींं मिला तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। शनिवार की सुबह उसका गांव से करीब दो किमी दूर सेंदहा नाला में पानी के अंदर शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने पानी के अंदर युवक के पंजे देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया जिसकी कपड़ों के आधार पर पहचान लापता युवक के रूप में की गई। इस दौरान सीन आफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डा. आरपी शुक्ला ने भी टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पत्थर बांधकर पानी के अंदर छिपाया गया था शव
युवक का शव कंकाल बन गया था जिससे घटना दिनांक को ही उसकी हत्या होने की जानकारी सामने आ रही है। आरोपियों ने शव को बोरे में बंद कर एक बड़े पत्थर के सहारे उसे पानी के अंदर डाल दिया था जिससे डेढ़ माह तक शव पानी में ही रहा। नदी में पानी कम होने के बाद उसके पंजे दिखने लगे जिसके बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ। घटनास्थल पर युवक का मोबाइल व जूता नहीं मिला है। पुलिस ने भौतिक साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। गांव की एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चलता था। आशंका जताई जा रही है कि रात में युवक उससे मिलने गया था जहां उसकी हत्या हो गई। पुलिस उस लड़की से भी घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में अहम सुराग पुलिस को मिले है जिसके आधार पर पुलिस जल्द इस हत्याकांड का खुलासा करने की जानकारी दे रही है।

मेडिकल कालेज में होगा पोस्टमार्टम
उक्त शव डेढ़ माह तक पानी में रहने के बाद पूरी तरह से कंकाल बन गया है जिसका पोस्टमार्टम अब मेडिकल कालेज में होगा। मेडिकल कालेज के फोरेंसिक डाक्टरों की टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। आरोपियों ने किस तरह से युवक को मौत के घाट उतारा था इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो पायेगा।