19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए प्राचार्यों ने जैसे-तैसे जुटाए छात्र, स्कूलों में ग्रीष्मावकाश के चलते हुई फजीहत

‘हम छू लेंगे आसमान’ कार्यक्रम का आयोजन...

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Ajit Shukla

May 21, 2018

Chu Lenge Aaman: School principal disturbed student related CM program

Chu Lenge Aaman: School principal disturbed student related CM program

रीवा। एक तो भयानक गर्मी। दूसरे स्कूलों में ग्रीष्मावकाश। नतीजा प्राचार्यों की जमकर फजीहत हुई। बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम ‘हम छू लेंगे आसमां’ की कर रहे हैं। सोमवार को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री के संबोधन से जुड़े इस कार्यक्रम के लिए प्राचार्यों के साथ शिक्षकों को जमकर पसीना बहाना पड़ा। कार्यक्रम फ्लॉप न हो जाए, इस चिंता में शिक्षा अधिकारी भी अपने कार्यालय के स्टॉफ के साथ लगे रहे। नतीजा भीड़ जुट गई। मंसा भले ही पूरी नहीं हुई हो।

गली मुहल्लों से जुटाए गए बच्चे
मुख्यमंत्री के प्रेरणा संबंधित कार्यक्रम में कक्षा 12 में उत्तीर्ण उन छात्र-छात्राओं को शामिल होना था, जिनके अंक 70 फीसदी से अधिक हैं। कक्षा 11 वीं के छात्र-छात्राओं के साथ कक्षा 12 वीं में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति थी। लेकिन अचानक से तय हुए कार्यक्रम और स्कूलों में छुट्टी के मद्देनजर छात्र-छात्राओं को जुटा पाना टेढ़ीखीर साबित हुई। नतीजा भीड़ जुटाने शिक्षकों ने गली-मुहल्ले के बच्चों को भी कार्यक्रम में शामिल कर लिया।

कार्यक्रम में पहुंची सम्मानजनक छात्रसंख्या
कार्यक्रम में निर्धारित छात्र-छात्राओं को शामिल करने के लिए प्राचार्यों और शिक्षकों को स्कूलों में ग्रीष्मावकाश के चलते मुश्किल हुई। वैसे तो प्राचार्यों की दलील है कि उनकी ओर से पूरी कोशिश की गई। लेकिन जब 70 फीसदी से अधिक अंक वाले छात्रों से संपर्क नहीं हुआ तो शिक्षकों को मुहल्ले के बच्चों को ही लाने का निर्देश दे दिया गया। प्राचार्यों की यह तरकीब काम आई और कार्यक्रम में सम्मानजनक संख्या उपस्थित हो गई।

महीने के अंत तक चलेगी काउंसिलिंग
मुख्यमंत्री द्वारा की गई शुरुआत के बाद कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को इस महीने के अंत तक काउंसिलिंग की सुविधा मिलेगी। छात्र-छात्राओं को बताया जाएगा कि कक्षा 12 या स्कूल की पढ़ाई के बाद उनके लिए सफलता के कौन-कौन से रास्ते खुलते हैं। महीने के अंत तक चलने वाली काउंसिलिंग में विशेषज्ञों द्वारा बच्चों के प्रश्नों का जवाब भी दिया जाएगा।

टीवी पर सुना मुख्यमंत्री का उद्बोधन
कार्यक्रम के तहत रीवा विकासखंड के दो केंद्र पीके स्कूल व शाउमावि मार्तण्ड क्रमांक एक में छात्र-छात्राओं ने टेलीविजन व प्रोजेक्टर पर मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुनाया गया। इसी प्रकार अन्य दूसरे विकासखंडों में छात्र-छात्राओं के लिए सभी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों में टीवी, रेडियो व प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गई। जहां छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री के प्रेरणादायी संबोधन को सुना।

मुख्यमंत्री बोले, स्थापित करो खुद का उद्योग
भोपाल के मॉडल स्कूल में आयोजित मुख्यमंत्री के संबोधन कार्यक्रम का टेलीविजन व रेडियो पर सीधा प्रसारण किया गया। प्रसारण के जरिए मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि जब वह बच्चों से पूछते हैं कि क्या बनोगे। तो जवाब मिलता है आईएएस व पीसीएस। इंजीनियर व डॉक्टर। कम ही बच्चे ऐसे होते हैं, जो कहते हैं वह अपना खुद का व्यवसाय शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार मांगने के बजाए कुछ ऐसा करो कि दूसरों को रोजगार दे सको। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने छात्रों को सरकार द्वारा उनके लिए शुरू की गई योजनाओं की जानकारी भी दी।