
DEMO PIC
रीवा. एटीएमों में ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। शातिर बदमाश आए दिन लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। रुपए निकालने गई युवती का कार्ड बदलकर बदमाशों ने उसके खाते से रुपए निकाल लिये। पीडि़त ने चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। त्योंथर चौकी के मलपार निवासी रावेन्द्र शुक्ला ने अपनी पुत्री को एटीएम से रुपए निकालने के लिए कार्ड दिये थे। पीडि़ता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पचामा में पैसा निकालने के लिए आई थी। उसने कार्ड लगाया लेकिन एटीएम से रुपए नहीं निकले। तभी बाहर खड़ा एक युवक मदद करने का झांसा देकर अंदर आया और युवती से कार्ड लेकर मशीन में लगाया। युवती ने पिन नम्बर डाला लेकिन रुपए नहीं निकले। बाद में उसने बड़ी सफाई से युवती का कार्ड बदलकर उसे दूसरा कार्ड पकड़ा दिया जिसे लेकर वह घर चल गई।
25 हजार रुपए निकाल लिये
इस दौरान उसने बड़ी सफाई से पीडि़ता के खाते से 25 हजार रुपए निकाल लिये। मोबाइल मैसेज देखकर परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने कार्ड चेक किया तो वह दूसरे नाम का था। उन्होंने तत्काल अपना कार्डबंद करवा दिया और त्योंथर चौकी में शिकायत दर्जकराई है। पुलिस अब एटीएम बूथ का फुटेज हासिल करने का प्रयास कर रही है जिससे आरोपी की पहचान हो सके। घटना में उसी गिरोह का हांथ होने की आशंका जताई जा रही है जो आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
Published on:
20 Sept 2019 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
