6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rewa- मुख्यमंत्री के रथ के आगे चलेगी लाडली बहना सेना

रीवा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 अगस्त को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। जिसकी तैयारियों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री रीवा पहुंचकर विवेकानंद पार्क से खुले रथ में जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न समुदायों और संगठनों के पदाधिकारियों से भेंट करेंगे। वहीं लाडली बहना सेना जनदर्शन रथ के आगे चलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Ladli Behna Sena will walk in front of the chief minister's chariot

Ladli Behna Sena will walk in front of the chief minister's chariot

बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री एसएएफ मैदान में दोपहर 1.30 बजे से आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में लाडली बहना योजना की तीसरी किश्त की राशि सिंगल क्लिक से महिला हितग्राहियों के खाते में जारी करेंगे। इसके बाद मेडिकल कालेज के नवनिर्मित छात्रावास भवनों का लोकार्पण करेंगे।

वहीं व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ ही कबीर संघ, कोल समाज, रविदास समाज तथा अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी भेंट करेंगे। बैठक में जिला पंचायत के सीइओ डॉ. सौरभ सोनवडे, आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सीएमओ तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पांच स्थानों पर बनेंगे मंच
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। जनदर्शन के मार्ग में पंँच स्थानों पर मंच बनाए जाएंगे जहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सभी स्थानों में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम के अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी तैनात रहेंगे। वहीं लाडली बहना सेना घर-घर जाकर पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित करेगी।