1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव के पांव : नईगढ़ी के बंटवारे में मिला था रामपुर गांव, एक हजार एकड़ एरिया में हो रही खेती

रामपुर गांव में हायर सेकंडी, आयुष अस्पताल, पुलिस चौकी सहित मिल रही अन्य मूलभूत सुविधाएं

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Rajesh Patel

Oct 14, 2020

 Rampur village was found in the division of Naigarhi

Rampur village was found in the division of Naigarhi

रीवा. जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर पूर्वी उत्तरी छोर पर पहाडिय़ों से सटा रामपुर ग्राम पंचायत स्थित है। रामपुर गांव को आस-पास की दो अलग-अलग गांवों को तोडकऱ बनाया गया था। नईगढ़ी की विरासत से बंटवारे में रामपुर मिला। ग्राम सरपंच महेश का दावा है कि लाल जवाहर सिंह उनके वंशज हैं। करीब 300 साल पहले लाल जवाहर ङ्क्षसह को नईगढ़ी के बंटवारे में रामपुर गांव दिया गया था। तत्कालीन समय में नईगढ़ी को इलाकेदार कहा जाता था। रामपुर गांव को अकौर और डूभी गांव से काटकर बनाया गया था। तब नईगढ़ी के बंटवारे में 1200 एकड़ एरिया में जमीन दी गई थी। इसी गांव के निवासी अशोक सिंह उर्फ भैयालाल सिंह कहते हैं कि रामपुर को बसाने में ठाकुर अजमेर सिंह की अहम भूमिका रही है।

पुलिस चौकी स्थापना
रामपुर गांव निवासी एवं जिला उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष कुंज बिहारी तिवारी ने बताया कि रामपुर गांव राजस्व विभाग के तहत रामपुर को सर्किल बनाया गया है। रामपुर में पुलिस चौकी स्थापित है। रामपुर गांव में पशु चिकित्सालय, उप स्वास्थ्य केन्द्र जैसे अहम सुविधाएं उपलब्ध है।

नल जल योजना का टोटा
रामपुर गांच में कुंजबिहारी तिवारी ने ग्राम पंचायत के विकास के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि रामपुर गांव के सरपंच सचिव द्वारा जितने भी विकास कार्य कराए गए हैं अत्यंत ही घटिया एवं गुणवत्ता विहीन बनाया गया है। कई निर्माण कार्य आधे अधूरे बनाकर छोड़ दिए गए।

हमारे वंशज ने गांव को बसाया
ग्राम पंचायत रामपुर के सरपंच महेश सिंह का दावा है कि रामपुर गांव को उनके वंशजों ने बसाया है। नईगढ़ी इलाके के बंटवारे में मिला था। वर्तमान समय में वह सरपंच हैं। दावा है कि गांव में पीसीसी सडक़ नाली निर्माण, खेत सडक़ योजना एवं सामाजिक सुरक्षा वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य कराए जा चुके हैं। स्कूल की बाउंड्री निर्माण कराई जानी है। अतिक्रमण के कारण प्रभावित है।


उच्च पदों पर पदस्थ हैं गांव के लोग
रामपुर गांव में शिक्षा का स्तर भी पहले से ही अच्छा रहा है। गांव में हायर सेकंडी स्कूल है। यहां के लोग उच्च पदों पर आसीन हैं। बताते हैं कि गांव के राजेन्द्र सिंह सेंगर गृह मंत्रालय भोपाल में कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। गांव की शुभ्रा ङ्क्षसह विशेष जज हैं। वर्तमान में सीबीआई इन्दौर की विशेष जज हैं। इसी तरह गांव के ही एसवी सिंह सेंगर शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं।

रामपुर के निकट अकौरी चौराहे पर गोली कांड का नाम आते ही आस-पास के लोग सहम उठते हैं। करीब चार साल पहले रामपुर चौकी अंतगर्त अकौरी चौराहे पर शातिर बदमाशन अकोरी गांव के पुष्पराज सिंह पर खुलेआम तोबड़तोड फायरिंग झोक दी थी। उस घटना को लेकर आज भी लोग दहशत में रहते हैं। गोली चलने से सनसनी फैल गई थी।

चौरसिया बाहुल्य गांव
रामपुर गांव में हर समाज के लोग रहते हैं। यहां पर सबसे अधिक चौरसिया समाज के लोग निवास करते हैं। इसके अलावा सभी जातियों के लोग रहते हैं। यहां पर खेती में मूलरूप से चना, तिलहन, दलहन और धान की खेती होती है।