6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रसंघ चुनाव के विरोध में उतरे छात्र, जानिए क्या दे रहे दलीलें…

ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव से बिगड़ेगा माहौल, महाविद्यालय से जुड़े छात्र नेताओं ने कईसमस्याओं को पहले सुधारने की मांग उठाई

less than 1 minute read
Google source verification
Students protest against student union elections

Students protest against student union elections

रीवा। ठाकुर रणमत सिंह स्वशासी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने की मांग उठी है। कुछ छात्र नेताओं ने पत्रकारवार्ता आयोजित कर महाविद्यालय से जुड़ी अन्य समस्याएं रखी। छात्र नेता अनुराग चतुर्वेदी, प्रभात पाण्डेय, अखिलेशमणि मिश्रा आदि ने कहा कि महाविद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए ६० प्रतिशत से कम अंक पाने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं देने की मांग पहले ही की जा चुकी है। ठाकुर रणमत सिंह स्वशासी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने से माहौल खराब होगा और आपराधिक घटनाएं होंगी। जिससे पठन-पाठन व्यवस्था पर भी असर पड़ेगा। उक्त छात्र नेताओं ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षकों के जो पद रिक्त हैं उन्हें भरने के साथ ही अन्य समस्याओं के सुधार की ओर ध्यान दिया जाए। ठाकुर रणमत सिंह स्वशासी महाविद्यालय की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने और पुलिस चौकी स्थापित करने के साथ ही ठाकुर रणमत सिंह स्वशासी महाविद्यालय में कैंटीन व्यवस्था की भी मांग उठाई गई है।

इसे भी पढ़ें :- बाइक सवार महिला से बदमाशों ने खिंचा पर्स, चलती गाड़ी से गिरी महिला और...