
Students upset with heat, demand to change school time
रीवा। गर्मी की छुट्टियां खत्म हो गई हैं। लगभग सभी सरकारी व निजी स्कूल खुल गए हैं। पढ़ाई छूट न जाए, इस डर से अभिभावक बच्चों को स्कूल भेज तो रहे हैं। लेकिन उन्हें स्कूल की छुट्टी का समय रास नहीं आ रहा है। अभिभावकों ने कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूल की छुट्टी का समय और पहले कराने की मांग की है।
साढ़े 10 बजे छुट्टी करने की मांग
नर्सरी के बच्चों को छोड़ दिया जाए तो अन्य बच्चों की छुट्टी का समय ज्यादातर स्कूलों ने दोपहर 12 बजे या फिर इसके बाद का रखा है। इस समय भयानक गर्मी व चिलचिलाती धूप से न केवल बच्चे बल्कि अभिभावक भी परेशान हैं। खासतौर पर वह अभिभावक ज्यादा परेशान हैं, जिनके बच्चे अभी जूनियर कक्षा में हैं। अभिभावकों ने छुट्टी का समय साढ़े 10 या अधिकतम 11 बजे करने की मांग की है।
बच्चों की सेहत हो जाएगी खराब
दोपहर 12 बजे व इसके बाद छुट्टी होने से अभिभावकों को बच्चों की सेहत खराब होने का भय सता रहा है। चिकित्सक भी इस मौसम को बच्चों की सेहत के लिए अनुकूल नहीं मान रहा है। चिकित्सकों की माने तो उमस भरी इस गर्मी में थोड़ी सी लापरवाही भी बच्चों पर भारी पड़ सकती है।
41 डिग्री के पार है पारा
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो अभी कई दिनों तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड से उपर ही रहेगा। गुरुवार, 21 जून को भी अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक गुरुवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे नहीं आया।
अधिकारियों पर नहीं पड़ रहा फर्क
छुट्टी के वक्त चिलचिलाती धूप से बच्चे परेशान हैं। इस बात को भले ही स्कूल के शिक्षक महसूस करते हों। लेकिन एक दूसरे की होड़ में स्कूल संचालक छुट्टी का समय बदलने की जरूरत नहीं समझ रहे हैं। जिला प्रशासन से लेकर शिक्षा अधिकारी तक बच्चों की इस समस्या के प्रति संवेदनहीन बने हुए हैं। नतीजा छात्रों को स्कूल संचालकों की मनमानी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
Published on:
22 Jun 2018 01:01 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
