20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिक्रमण हटाने गए अमले पर हमला

मऊगंज थाने के बहुती गांव में घटना के बाद तनाव, तहसीलदार सहित आधा दर्जन घायल, पुलिस बल तैनात

less than 1 minute read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Apr 07, 2016

rewa news

rewa news

रीवा।
अतिक्रमण हटाने गए अमले पर गुरुवार की दोपहर आधा सैकड़ा लोगों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में तहसीलदार सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बाद में ग्रामीणों ने झोपडिय़ों को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। फिलहाल, गांव में तनाव का वातावरण बना हुआ है।


अफरा-तफरी का माहौल

मऊगंज थाना अंतर्गत ग्राम बहुती में अब्दुल रहीम ने विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। गुरुवार को तहसीलदार एससी मिश्रा सहित पुलिस बल अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। इस दौरान अतिक्रमणकारी ने दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ मिलकर अमले पर हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही अनुभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, एसडीओपी कमलेश शर्मा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।


इन पर हुआ हमला

घायल अधिकारियों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें तहसीलदार हनुमना एससी मिश्रा, पटवारी तुलसीदास मिश्रा, थाना प्रभारी शाहपुर विनोद कुमार सिंह, आरक्षक मदनमोहन मिश्रा, एसआई आरआई अग्रिहोत्री, सरपंच पति त्रियुगीनारायण कुशवाहा शामिल हैं। घटना के बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील है।


ये भी पढ़ें

image