22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

108 एंबुलेंस की नहीं मिल रही सेवा, मरीज हो रहे परेशान

महंगी दवाओं का करना पड़ रहा है लोगों को इस्तेमाल

2 min read
Google source verification
108 ambulance not getting the service the patient is getting upset

108 ambulance not getting the service the patient is getting upset

राहतगढ़. नगर और ग्रामीण अंचलों के मरीजों के लिए शुरू की गई 108 एम्बुलेंस सेवा का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण ग्रामीण मरीजों और परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के जरूरतमंद निजी वाहन या ऑटो से इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। बिगड़ती 108 की सेवा की ओर किसी का ध्यान नहीं है। मरीजों या दुर्घटना में घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस सर्विस शुरू तो की गई है लेकिन वह करीब एक माह से बंद है
ग्रामीण क्षेत्रों में १०८ एंबुलेंस सेवा बंद होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है और कई मरीजों की ज्यादा हालत खराब होने पर उन्हें निजी मंहगी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ रहा है। इस से को दुरूस्त कराने में जिम्मेदार प्रतिनिधि न ही अफसर रूचि ले रहे हैं। इस मामले में विधायक पारूल केशरी साहू ने बताया कि १०८ एंबुलेंस सेवा के संबंध में सीएमएचओ डॉ. इन्द्रराज ठाकुर चर्चा की गई है। उन्होंने शीघ्र ही यह पुन: शुरू करने की बात कही है।

बीएमसी में जल्द विकसित होगा औषधीय गार्डन

सागर. बीएमसी को ग्रीन और क्लीन बनाने के लिए जारी प्रयास एक कदम और बढ़ गए। मंगलवार को वन विभाग के अधिकारियों ने डीन के साथ बीएमसी कैंपस का भ्रमण कर उसमें पौधे रोपकर हरा-भरा बनाने में सहयोग का प्रस्ताव रखा। इस दौरान बीएमसी में हरियाली के लिए यहां औषधीय पौधे रोपने पर भी अधिकारियों में चर्चा हुई। बीएमसी डीन जीएस पटेल से मिलने पहुंचे डीएफओ एवं वन्य अधिकारियों के दल ने मंगलवार दोपहर कैंपस का भ्रमण किया। इस दौरान कैंपस में पौधरोपण के लिए जगह का चयन किया गया। डीन और डीएफओ ने मिलकर बीएमसी में चिन्हित स्थानों पर औषधीय गुणों वाले पौधों का रोपण कर बीएमसी को मेडिसिनल गार्डन के रूप में विकसित करने पर सहमति जताई। टीम ने पूरे कैंपस का मुआयना किया और विभिन्न प्रकार के पौधों के रोपण और उनके विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा की।