29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर से दमोह व बीना जाने वाली 15 ट्रेनें प्रभावित

दमोह के पास रविवार को हुए हादसे के बाद दूसरे दिन भी ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ। सागर से दमोह व बीना तरफ जाने वाली 15 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Apr 22, 2025

sagar

sagar

दमोह के पास रविवार को हुए हादसे के बाद दूसरे दिन भी ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ। सागर से दमोह व बीना तरफ जाने वाली 15 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं। एक से लेकर 4 घंटे तक ट्रेनें देरी से सागर स्टेशन पर पहुंची, जहां यात्री इंतजार करते रहे। सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को राज्यरानी एक्सप्रेस से हुई। दमोह से भोपाल जाने वाली ट्रेन ढाई घंटे देरी से सागर पहुंची, तो भोपाल पहुंचने में ट्रेन ने दोपहर के 1 बजा दिया, वहीं वापसी में भी ट्रेन देरी से भोपाल स्टेशन से रवाना हुई और रात 12.30 बजे सागर पहुंची, जबकि ट्रेन को रात 9 बजे सागर पहुंचना था। भोपाल अप-डाउन करने वाले क्षेत्र के लोग अक्सर राज्यरानी से ही यात्रा करते हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।

दमोह-कटनी तरफ जाने वाली प्रभावित ट्रेनें-

गोरखपुर एक्सप्रेस सागर स्टेशन समय पर 12.45 बजे आई लेकिन दमोह पहुंचने में उसे साढ़े 3 घंटे लग गए और ट्रेन करीब ढाई घंटा लेट रही।
रांची समर स्पेशल ट्रेन भी सागर स्टेशन दोपहर 3 बजे आ गई लेकिन दमोह स्टेशन शाम 6 बजे पहुंची और 2 घंटे लेट हुई।
बीना-कटनी मेमू ट्रेन 1 घंटा देरी से सागर आई और कटनी तक एक घंटा लेट रही।
भोपाल-बिलासपुर सागर स्टेशन पर 30 मिनट लेट पहुंची।
दानापुर गरीब रथ ट्रेन सागर स्टेशन 1 मिनट पहले आई लेकिन दमोह स्टेशन पर डेढ़ घंटा लेट रही।
राज्यरानी एक्सप्रेस रात 9 की जगह 12.30 बजे सागर पहुंची, 3.30 घंटे लेट रही।
विंध्याचल एक्सप्रेस 2.30 घंटे लेट रही, 10.55 की जगह रात 1.23 बजे सागर पहुंची।

बीना तरफ जाने वाली प्रभावित ट्रेनें-

विंध्याचल एक्सप्रेस सुबह 2.30 की जगह सुबह 5.14 बजे सागर आई।
डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस सुबह 4.10 की जगह सुबह 9.10 बजे सागर पहुंची।
दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से 6.40 की जगह सुबह 9.15 पर सागर स्टेशन पहुंची।
बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस सुबह 9.55 की जगह दोपहर 12.24 पर आई।
अहमदाबाद एक्सप्रेस 12.30 की जगह 2 बजे सागर आई।
वीरावल एक्सप्रेस शाम 4.20 की जगह 5.34 पर सागर आई।
कटनी-बीना मेमू शाम 4.30 की जगह 6.45 पर सागर पहुंची।
कटनी मुड़वारा-बीना मेमू रात 9.40 की जगह रात 11.01 बजे सागर स्टेशन पहुंची।