
१०० की जगह बीएमसी में नए सत्र से पढ़ेंगे १५० मेडिकल छात्र, एमसीआई ने बढ़ाई ५० सीटें
सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में नए सत्र 2019-20 के लिए 150 सीटों की मंजूरी मिल गई है। एमसीआई ने 100 सीटों में इजाफा करते हुए 150 सीटों के लिए मंजूरी दे दी है। बता दें कि नए शिक्षा सत्र से आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू होना है। इसी के चलते सीटों की संख्या में एमसीआई ने इजाफा किया है। डीन डॉ. जीएस पटेल ने बताया कि मंगलवार को इस संबंध में एमसीआई भोपाल के समक्ष प्रस्ताव रखा गया था। एमसीआई ने आरक्षण लागू होने के बाद कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीटों पर एडमिशन करने की मंजूरी दे दी है। इसमें 10 फीसदी सीटें आर्थिक आधार पर कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेंगी।
-पहले ले ली थी संबद्धता
डॉ. पटेल के अनुसार आरक्षण लागू होने के बाद मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर में फीस जमा कर दी थी और एमबीबीएस की 150 सीटों के लिए संबद्धता पहले ही ले गई थी। हालांकि एमसीआई की मंजूरी नहीं मिली थी। शिक्षा सत्र 2019-20 से केंद्र सरकार ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू कर दिया है। इसके तहत 10 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं।
-150 सीट के हिसाब से बना है मेडिकल कॉलेज
बता दें कि बीएमसी १५० सीट के हिसाब से ही बना हुआ है। हालांकि एमसीआई ने स्थाई मान्यता देते हुए सिर्फ 100 सीटें ही मंजूर की थीं। इससे फायदा यह हुआ है कि प्रबंधन को इन्फ्रास्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं करना होगा। बता दें कि एक सीट के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि दी जाती है। चूंकि 150 सीट के हिसाब से यदि बीएमसी नहीं बना होता तो 50 सीट के हिसााब से इतने गुना राशि बीएमसी को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के मिलते। वहीं, डॉ. पटेल ने बताया कि चालू शिक्षा सत्र से कॉलेज से डेढ़ सौ डॉक्टर निकलेंगे। इससे डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में काफी हद तक राहत मिलेगी। साथ ही इन अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर सुधरेगा।
Published on:
30 May 2019 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
