9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गढ़ाकोटा के दशहरा मैदान से दबोचे 2 बंदूकबाज, थार गाड़ी में बैठकर लहरा रहे थे पिस्टल

गढ़ाकोटा थाना पुलिस ने दशहरा मैदान से दो बंदूृकबाजों को पकड़ा है। आरोपी मैदान में अपनी थार गाड़ी खड़ी करके हवा में पिस्टल लहरा रहे थे। इस बात की जानकारी पुलिस को लगी और

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Madan Tiwari

May 25, 2025

- पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेजा

सागर. गढ़ाकोटा थाना पुलिस ने दशहरा मैदान से दो बंदूृकबाजों को पकड़ा है। आरोपी मैदान में अपनी थार गाड़ी खड़ी करके हवा में पिस्टल लहरा रहे थे। इस बात की जानकारी पुलिस को लगी और उन्होंने दोनों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस मिले हैं। पुलिस ने पिस्टल, कारतूस व गाड़ी को जब्त करते हुए दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है। शनिवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की थार गाड़ी दशहरा मैदान में खड़ी है, जिसमें बैठे युवक हवा में पिस्टल लहरा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो थार गाड़ी में 2 युवक बैठे मिले। पुलिस ने सख्ती के साथ ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक की तलाशी ली तो उसके पास एक सफेद रंग की देसी पिस्टल मिली, जिसकी मैगजीन में तीन जिंदा कारतूस भरे थे। वहीं बाजू में बैठे युवक की तलाशी लेने पर उसकी जेब में भी 3 जिंदा कारतूस रखे मिले। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास मिले कारतूसों के पीछे केएफ-7.65 लिखा था।

- शादी में शामिल होने आए थे आरोपी

गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय सुजय पुत्र उत्तम कुर्मी व 28 वर्षीय नीलेश पुत्र कोमल कुर्मी के रूप में हुई है। दोनों युवक महराजपुर थाना क्षेत्र के खखरिया गांव के रहने वाले हैं। वह शुक्रवार को किसी शादी समारोह में शामिल होने गढ़ाकोटा आए थे। पुलिस युवकों को पिस्टल व कारतूस उपलब्ध कराने वाले आरोपी के संबंध में भी पड़ताल कर रही है।