मकरोनिया रोड स्थित 56 इंजीनियरिंग रेजीमेंट में पदस्थ 38 वर्षीय लेफ्टीनेंट कर्नल श्याम के एम पुत्र के पी एम नायर ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि 23 मई की दोपहर करीब 2 बजे अवकाश पर घर गए थे। अपने शासकीय बंगले की देखरेख करने यूनिट के सेफर उत्तपल दास को छोड़ा था। शनिवार 24 मई की सुबह करीब 9 बजे सेफर उत्तपल दास ने फोन करके बताया कि बंगले के दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं, अंदर सामान बिखरा पड़ा है। लेफ्टीनेंट कर्नल नायर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सोमवार 25 मई की रात करीब 8 बजे वापस बंगले पर पहुंचा तो देखा कि कमरे में दीवाल में बनी अलमारी का लॉक और उसके अंदर रखा लॉकर भी टूटा था।
– लेफ्टीनेंट नायर के घर से यह सामान चोरी
लेफ्टीनेंस नायर के घर से 3 हार, 3 चेन जिसमें डायमंड रूबी लगा था, एक डबल लेयर की चेन, एक मंगल सूत्र, एक नथ, एक टीका, 4 अंगूठियां, एक जोड़ी झुमके, एक जोड़ी कान की बाली, एक जोड़ी कान की रिंग, 12 बच्चे के कान की बालियां, 10 चूडिय़ां, एक जोड़ी कंगन, 3 जोड़ी बच्चे की चूडिय़ां, एक डायमंड का नेकनेस मय इयररिंग के, 2 चूडिय़ां, 2 ईयररिंग, 3 अंगूठियां, चांदी के कान के 2 झुमके, 2 सिक्के, एक मोती का सेट चोरी हुआ है।
– सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
एमआरसी में पदस्थ 41 वर्षीय लेफ्टीनेंट कर्नल मनोज कुमार पुत्र रमेशचंद्र शर्मा ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह मॉलरोड स्थित शासकीय आवास में रहते हैं। 2 मई को अवकाश पर परिवार के साथ जयपुर गए थे। शनिवार 24 मई की रात 12.14 बजे मोबाइल पर बंगले में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें एक संदिग्ध व्यक्ति कमरे में रखी ड्राज खोलते दिखा। तत्काल पड़ोस में रहने वाले मेजर हिमांशु दुबे और यूनिट के नायक श्रीकांत मुसले को फोन कर तत्काल बंगला पहुंचने बोला। कुछ देर बाद मेजर हिमांशु दुबे ने फोन करके बताया कि बंगले के बैडरूम में लगे ताले टूटे हैं, अंदर रखी ड्रॉज भी खुली है। कर्नल शर्मा ने बताया कि वह वापस सागर अपने बंगले पर पहुंचे, जहां देखा कि चोर अलमारी में रखी सोने की चूडिय़ां चोरी करके ले गया है, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए है।
– जांच-पड़ताल कर रहे हैं
एफएसएल की मदद से मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। एक बंगले में लगे सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध व्यक्ति कैद हुआ। पुलिस हर एंगल पर जांच-पड़ताल कर रही है। रोहित डोंगरे, थाना प्रभारी, कैंट