31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

27 स्कूलों को किया अपग्रेड, 8 हाईस्कूल बने हायर सेकंडरी

शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

2 min read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Feb 26, 2018

27 schools upgraded, 8 high school teachers

27 schools upgraded, 8 high school teachers

सागर. जिले के २७ मिडिल और हाईस्कूलों का उन्नयन किया गया है। अब जिले में ३१० हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल हो जाएंगे। इस सत्र में विभाग को ३ दर्जन से अधिक मिडिल और हाईस्कूल को अपग्रेड करने का प्रस्ताव भेजा था, जिसमें से २७ स्कूलों को अपग्रेड किया गया है। इनके लिए भवन की स्वीकृति अभी नहीं मिली है। जिसके कारण ये मिडिल और हाईस्कूल के भवन में ही संचालित होंगे। विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में जिले की बंडा और शाहगढ़ विकासखण्डों के स्कूलों को अपग्रेड किया गया है। जिसमें ८ हाईस्कूल और १९ मिडिल स्कूल शामिल हैं। वहीं ८ हाई स्कूलों का हायर सेकंडरी में उन्नयन किया गया है। वहीं १९ मिडिल स्कूलों को भी अपग्रेड कर हाईस्कूल में तब्दील किया गया है। उन्नयन के साथ ही स्कूलों के लिए १ स्कूल के लिए एक प्राचार्य, ६ संविदा शिक्षक वर्ग -१, १ संविदा शिक्षक वर्ग-३ विज्ञान, १ संविदा सहायक ग्रेड-३ समेत कुल ९ पद स्वीकृत किए गए हैं।

हाई से हायर सेकंडरी
बंडा विकासखण्ड के सोसईसाजी, बहरोल, कदवा, भडराना, शाहगढ़ विखं के तारापोह, बीलाग्राम, गूगराखुर्द हाई स्कूल शामिल हैं।
मिडिल से हाईस्कूल
शाहगढ़ विकासखण्ड के मदनतला, बगरोही, निवाही, धवारा, डिलौना, सासा, बमनौरा, बसौना, बण्डा विखं की पिपरिया चमारी, चकेरी बिनैका, झागरी, भेड़ाखास, नैनधरा, सहावन, उल्दन, बेसली, राखसी मिडिल स्कूल का उन्नयन किया गया है।

कार्यशाला का शुभारंभ 27 को
सागर. स्वामी विवेकानंद विवि के भौतिकी, कृषि विज्ञान, फार्मेसी व तकनीकी विभाग के तत्वाधान में षष्ठम अंतराष्ट्रीय की दो दिवसीय कार्यशाला शुभारम्भ २७ फरवरी को होगा। जिसमें प्रदूषण और कृषि फार्मेसी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से इसका नियंत्रण, जिसमें वैश्विक कृषि अभियंत्रीकीय, तकनीकी के नवीनतम अनुसंधान एवं भेषज विषय पर विषेशज्ञ उद्बोधन देंगे। कार्यशाला में डॉ. एके पाण्डेय, डॉ. आर. नाथ , डॉ. सत्पुलक जीमैन स्लोवेनिया, प्रो. फ्लिप किसम्बे धाना अफ्रीका, प्रो. कीनेथ अम्वूम धाना अफ्रीका, डॉ. गौरव मुदगल चंडीगढ़, प्रशीला बिंमपा घाना, डॉ. सुनील सिंह भंठिडा, डॉ. सेमुअल कीनिथ जामबिया, डॉ. जार्ज सरपोंग युगंडा, ग्लेडिस ओपोन्ग इथोपिया, प्रो. केसी राय जयपुर की उपस्थिति रहेगी।