19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर

मां कर्मा जयंती पर विवाह के बंधन में बंधे 4 जोड़े, शाम को भजन संध्या पर झूमें भक्त

साहू समाज की अराध्य मां कर्मा देवी की जयंती हर्षोल्लास के साथ शनिवार को मनाई गई। जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। बड़ा बाजार स्थित साहू समाज के बांके बिहारी मंदिर में सुबह से हवन-पूजन हुआ।

Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

Mar 19, 2023

सागर. साहू समाज की अराध्य मां कर्मा देवी की जयंती हर्षोल्लास के साथ शनिवार को मनाई गई। जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। बड़ा बाजार स्थित साहू समाज के बांके बिहारी मंदिर में सुबह से हवन-पूजन हुआ। बड़ी संख्या में भक्त दर्शनों के लिए पहुंचे। शाम को सरस्वती मैरिज गार्डन मोतीनगर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जबलुपर से आए अंगना पधारो महारानी भजन गायक मनीष अग्रवाल की भजनों की प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे। वहीं साहू समाज युवा मंडल द्वारा खुरई रोड स्थित साहू समाज सामूदायिक भवन में आदर्श विवाह सम्मेलन हुआ। विवाह सम्मेलन में 4 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। धूमधाम से बारात निकाली गई। जिसका महिला मंडल के सदस्यों ने द्वार चार कर स्वागत किया। बारात के बाद विवाह रस्में विधि-विधान से संपन्न कराई गई। युवा मंडल ने करीब 40 हजार रुपए उपहार सामग्री भी भेंट की। कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने वर बधु को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकुमार पचौरी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

पालकी यात्रा का किया स्वागत

पगारा साहू समाज द्वारा मां कर्मा देवी की पालकी यात्रा निकाली गई। जो पगारा स्थित साहू समाज मंदिर से प्रारंभ हुई। आयोजन स्थल पहुंचने पर युवा मंडल ने स्वागत किया।