19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पांच स्मार्ट रोड प्रस्तावित, एबीडी क्षेत्र में बनेंगे रोड

एसएससीएल की प्रथम वार्षिक आम बैठक आयोजित, इसके बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक भी आयोजित, एबीडी के ड्रॉफ्ट मास्टर प्लान पर हुई चर्चा

2 min read
Google source verification
5 Smart road proposed in Smart City Mission

5 Smart road proposed in Smart City Mission

सागर. शहर में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पांच स्मार्ट रोड प्रस्तावित किए गए हैं जिन पर शुक्रवार को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बीओडी (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) की बैठक में चर्चा हुई। ये पांचों रोड एबीडी (एरिया बेस्ड डवलपमेंट) क्षेत्र में बनाए जाना प्रस्तावित किया गया है। शुक्रवार की दोपहर में आयोजित हुई बीओडी की बैठक में एबीडी के ड्रॉफ्ट मास्टर प्लान पर विस्तार से चर्चा की गई। एसएससीएल के पीएमसी (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट) ने बताया कि टोपोग्राफिक सर्वे, सेटेलाइट इमेजरी और ड्रोन सर्वे द्वारा तैयार किया गया। डायरेक्टर्स ने ड्रॉफ्ट सर्वे का अवलोकन कर उसे अनुमोदित किया, हालांकि एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर व निगमायुक्त अनुराग वर्मा ने बताया कि अभी ड्रॉफ्ट सर्वे में बहुत काम किया जाना है।

ये हैं वो पांच प्रस्तावित स्मार्ट रोड
- तीन मडिय़ा से तिली तिराहा।
- तिली तिराहा से सिविल लाइन चौहारा
- दीनदयाल उपाध्याय चौराहा बस स्टैंड से ज्योति भवन।
- सिविल लाइन चौहारा से पीली कोठी।
- कटरा मस्जिद के चारों ओर के मार्ग प्रस्तावित किए गए हैं।

प्रथम वार्षिक आम बैठक का भी आयोजन
बीओडी की बैठक के पूर्व कलेक्टर व एसएससीएल के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रथम वार्षिक आम बैठक आयोजित की गई जिसमें निगमायुक्त वर्मा, दिल्ली से आए डायरेक्टर नबरून भट्टाचार्य, उप संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल से सीयू राय, डायरेक्टर सुनील जॉन मिन्ज, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, जीपी सिंह, सीईओ राहुल सिंह राजपूत, निगम उपायुक्त आरपी मिश्रा, विजय दुबे, मुख्य वित्तीय अधिकारी आकांक्षा जुनेजा, कंपनी सेक्रेटरी रजत गुप्ता, पीएमसी टीम लीडर मेहताब आलम आदि शामिल रहे। निगमायुक्त वर्मा ने बताया कि नियमानुसार साल में एक बार वार्षिक आम बैठक का आयोजन करना पड़ता है जिसमें कंपनी द्वारा किए गए खर्च पर चर्चा होती है। इस बार मार्च-२०१८ तक की बैठक थी जिसमें एसएससीएल द्वारा किसी प्रकार की राशि खर्च नहीं की गई।

सबसे बड़ा कम्पोनेंट है एबीडी
निगमायुक्त वर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना में एबीडी सबसे बड़ा कम्पोनेंट है। इसके लिए अलग से मास्टर प्लान तैयार करवाया गया है जिसको पूर्व में बनाए गए मास्टर प्लान से टैली किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी एबीडी का सिर्फ ड्रॉफ्ट मैप तैयार किया गया है जिसमें कई संसोधन होंगे। एबीडी क्षेत्र में शहर के करीब 19 वार्डों के 1480 एकड़ क्षेत्र में विकास कार्य होगा, जिसमें झील का क्षेत्र में पुनर्विकास के लिए चिन्हित किया गया है।