
सागर. परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने बुधवार को संयुक्त रूप से स्कूल बसों की जांच शुरू कर दी है। परिवहन विभाग के अनुसार पहले दिन दून पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल मकरोनिया, दिल्ली पब्लिक स्कूल खुरई रोड के परिसर में खड़े मिले 52 स्कूल वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी सर्टिफिकेट, आपातकालीन द्वार, सीसीटीवी कैमरे, वीएलटीडी, पैनिक बटन, स्पीड गवर्नर डिवाइस आदि की जांच की, जिसमें 16 वाहनों में कमियां पाई गईं। इसके बाद संबंधित बस मालिकों को 15 दिवस में कमियों की पूर्ति करने का समय दिया गया है।
दरअसल सोमवार की सुबह एक स्कूल बस ने भोपाल के बांणगंजा चौराहे के सिग्रल पर खड़े 8 वाहन चालकों को रौंद दिया था, जिसमें 25 वर्षीय डॉ. आयशा खान की मौत हो गई थी। जांच में पता चला कि वाहन चालकों को रौंदने वाली स्कूल बस पिछले दो साल से बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रही थी, बस का बीमा भी नहीं था। इस हादसे के बाद भी परिवहन विभाग ने स्कूल बसों की जांच शुरू की है।
परिवहन विभाग ने सभी स्कूल संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि वह अपने स्कूल में छात्र/छात्राओं को लाने-ले जाने वाले सभी वाहनों का ब्यौरा रखें। कौन सा विद्यार्थी किस वाहन से आ-जा रहा है। स्कूल में संलग्न वाहनों के आवश्यक दस्तावेज की एक प्रति प्रबंधन अपने पास रखे। स्कूल प्रबंधन यह भी सुनिश्चित करे कि वाहनों में निर्धारित संख्या में बच्चों का परिवहन किया जाए। इसके साथ ही विद्यार्थियों को स्कूल परिसर के किसी सुरक्षित स्थान पर ही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में उतारा व चढ़ाया जाए।
अभी स्कूलों की छुट्टियां चल रहीं हैं, इसलिए वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं की गई है, उन्हें 15 दिन का समय दिया है। यदि इसके बाद भी कमियां पूरी नहीं की गई तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। यह जांच अभी जारी रहेगी।
मनोज कुमार तेहनगुरिया, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी
Published on:
15 May 2025 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
