14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्मल हत्याकांड के 8 आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार, परिजनों ने डर के कारण बिना पीएम कर दिया था अंतिम संस्कार

कनेरा गांव के नामचीन अपराधियों ने की थी हत्या

2 min read
Google source verification

सागर

image

Murari Soni

Mar 03, 2024

निर्मल हत्याकांड के 8 आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार, परिजनों ने डर के कारण बिना पीएम कर दिया था अंतिम संस्कार

निर्मल हत्याकांड के 8 आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार, परिजनों ने डर के कारण बिना पीएम कर दिया था अंतिम संस्कार

सागर. कनेरा देव में हुई हत्या के मामले में शनिवार को एसपी अभिषेक तिवारी ने खुलासा कर दिया है। एसपी ने बताया कि निर्मल पटेल हत्याकांड में कनेरा गांव के ही नामचीन अपराधी शाामिल हैं। जिन्होंने निर्मल को ऑफिस बुलाकर मारपीट की। उसके परिजनों से फिरौती मांगी और जब उसकी मौत हो गई तो आरोपियों ने परिवार को डराया धमकाया जिससे बिना पोस्टमार्टम के मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसपी ने बताया कि 40 वर्षीय निर्मल पटेल की हत्या के मामले में 12 में से 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 4 आरोपी फरार हैं, जिन्हें पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रेकॉर्ड हैं। वहीं विवाद की मूल वजह पर अभी भी जांच चल रही है। पुलिस के अनुसार मृतक निर्मल पटेल के भाई धनीराम ने पुलिस को जो बयान दिए हैं उसमें बताया गया है कि 28 फरवरी को आरोपी पप्पू घोषी और अन्य लोगों ने उसके भाई निर्मल पटेल को ऑफिस में बुलाकर उसके साथ मारपीट की और ऑफिस में बंद कर लिया। भाई को छोडऩे के लिए आरोपियों ने 5 लाख रुपए मांगे। लात-घूंसों और डंडों से मारपीट की गई। घायल घर पहुंचा तो आरोपियों ने परिवार को डराया धमकाया। डर के कारण परिवार के लोगों ने अस्पताल में भी मुख्य वजह नहीं बताई। जब निर्मल की मौत हो गई तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर और बिना पीएम के ही अंतिम संस्कार कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस कनेरा गांव पहुंची। जांच और बयानों के बाद पुलिस ने आरोपी पप्पू घोषी, संजेश घोषी, मस्तराम घोषी, गगन घोषी, ऋषि घोषी, बसंत घोषी, उमेश घोषी, विजय गौंड़, संतोष पटेल, सुरेंद्र गौंड़, नीतेश अहिरवार और करन पटेल कुल 12 आरोपियों पर अपहरण व हत्या सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया और 12 में से 8 आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए श्मशान घाट से मृतक की कुछ हड्डियां डीएनए जांच के लिए जब्त की हैं।

जहां मारपीट वहां के सीसीटीवी गायब-

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कनेरा के जिस ऑफिस में ले जाकर निर्मल को पीटा था वहां के सीसीटीवी भी गायब हैं। आरोपियों ने कैमरे छिपाए हैं या नष्ट कर दिए इसकी जांच चल रही है। निर्मल की मौत के बाद जब परिजनों ने पुलिस को जानकारी देने की सोची तो आरोपियों ने परिवार के अन्य सदस्यों को मारने की धमकी दी थी, भय के कारण आनन-फानन में परिजनों ने निर्मल के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।

अस्पताल भी गया था 1 आरोपी-

पुलिस ने बताया कि मारपीट 28 फरवरी को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच हुई। वारदात के बाद जब निर्मल की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां परिजनों के साथ एक आरोपी भी सीसीटीवी में दिख रहा है। संभवत: उसी आरोपी ने अस्पताल में परिजनों को डराया धमकाकर डॉक्टर्स व स्टाफ को चोट की सही वजह नहीं बताने दी।

पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रेकॉर्ड-

नाम अपराध

पप्पू घोषी 2

मस्तराम 2

गगन 7

बसंत 1

उमेश 2

संतोष 1

नीतेश 1