25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के 87 फीसदी लोग ले रहे सस्ती बिजली योजना का लाभ, बीते माह की तुलना में संख्या भी बढ़ी

बीते माह की तुलना में 1732 लोग बढ़े, फरवरी में बीते माह तक शहर के 64 में से 54 हजार उपभोक्ता ले रहे थे लाभ, इस बार संख्या बढ़कर 56 हजार पार पहुंची  

less than 1 minute read
Google source verification
शहर के 87 फीसदी लोग ले रहे सस्ती बिजली योजना का लाभ, बीते माह की तुलना में संख्या भी बढ़ी

शहर के 87 फीसदी लोग ले रहे सस्ती बिजली योजना का लाभ, बीते माह की तुलना में संख्या भी बढ़ी

सागर. बिजली कंपनी के शहर संभाग में 100 रुपए वाली योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं की संख्या घटने की जगह बढ़ रही है। इसका कारण मौसम का बदलता मिजाज बताया जा रहा है। बिजली कंपनी के अनुसार फरवरी माह में जारी हुए बिजली बिलों की तुलना में हालही में जारी बिल में योजना का लाभ लेने वाले 1732 उपभोक्ता बढ़ गए हैं। इसके बाद शहर में 87.15 फीसदी ऐसे उपभोक्ता हो चुके हैं जो सस्ती बिजली वाली योजना का लाभ ले रहे हैं। दरअसल इंदिरा गृह ज्योति योजना में हर उस उपभोक्ता को योजना का लाभ मिल रहा है जिसकी एक माह की खपत 100 से 150 यूनिट तक है। इसके बाद यदि एक यूनिट की भी अतिरिक्त खपत होती है तो उसे सामान्य टैरिफ के हिसाब से बिजली बिल जारी होता है। यही कारण है कि शहर के 87 प्रतिशत से ज्यादा लोग योजना का लाभ ले रहे हैं।

महज आठ हजार सामान्य बिल भरने वाले
बिजली कंपनी के अनुसार सिटी डिवीजन में कुल घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 64425 है, इसमें से वर्तमान स्थिति में 56148 उपभोक्ता 100-150 यूनिट वाली इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ लेने वाले हैं। इस हिसाब से देखें तो पूरे शहर में महज 8277 ऐसे घरेलू उपभोक्ता हैं जिनको सामान्य टैरिफ के अनुसार बिजली बिल जारी हो रहे हैं। यह तो ठीक इसमें यदि समय से बिजली बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या देखी जाए तो वह पचास फीसदी भी नहीं है।

लोग समय से बिल जमा नहीं कर रहे
योजना का लाभ तो लोगों को कम खपत के कारण मिल रहा है, लेकिन परेशानी इस बात की है कि लोग 100-150 रुपए का बिल भी समय से नहीं भर रहे हैं। कई उपभोक्ताओं ने महीनों से बकाया राशि जमा नहीं की है।
एसके सिन्हा, कार्यपालन अभियंता, शहर