राहतगढ़ एसडीओपी ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार सुबह करीब 5 बजे सागर-भोपाल हाइवे पर अवैध शराब से भरी एक कार को पकड़ा है। आरोपी रायसेन जिले से शराब लेकर सागर की ओर जा रहे थे। पुलिस की नाकाबंदी देख आरोपी तो फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने कार व उसके अंदर रखी 288 लीटर अवैध शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 1.60 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस जब्त वाहन के आधार पर आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 4.30 बजे एसडीओपी राहतगढ़ योगेंद्र सिंह भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायसेन की ओर से एक कार में अवैध शराब भरकर सागर जिले की तरफ लाई जा रही है। एसडीओपी भदौरिया ने राहतगढ़ थाना से एक टीम का गठन कर हाइवे पर नाकाबंदी की। पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोप वाहन छोड़कर भाग गए। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें देशी शराब से भरे 32 कार्टन रखे मिले, जिनमें 288 लीटर शराब थी। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 1.60 लाख रुपए बताई जा रही है।
जैसीनगर थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम सेमाढ़ाना के पास एक कार से करीब 63 लीटर अवैध शराब जब्त की है। कार में सवार चार तस्कर पुलिस को पीछे आता देख वाहन छोड़कर खेतों की ओर भागे। पुलिस ने घेराबंदी की और भापेल निवासी 47 वर्षीय छोटे पुत्र बिट्टू सिंह व 45 वर्षीय शिवराज पुत्र नारायणगिरि गोस्वामी को पकड़ लिया। जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में भागने वालों के नाम भापेल गांव निवासी छोटू सिंह ठाकुर व सेमाढ़ाना निवासी नीरज लोधी के रूप में हुई, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
Published on:
13 Jun 2025 05:50 pm