सागर. बहेरिया चौराहे पर बीती रात देर तेज रफ्तार डंपर ने ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें भरें टाइल्स बिखर गए। इतना ही नहीं ट्रक की डीजल की टंकी टूटने से करीब आधा किलोमीटर तक डीजल सडक़ पर फैल गया। ट्रक कानपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था लेकिन बहेरिया चौराहे पर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस घटना में ड्राइवर और हेल्पर को मामूली चोटें आईं हैं। ट्रक ड्राइवर इश्तियाक ने बताया कि डंपर चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद डंपर चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।