28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अज्ञात कारणों से जेपी पावर प्लांट के अंदर युवक की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन

कंपनी के मुख्य ऑफिस के सामने शव रखकर दिया धरना, आर्थिक सहायता का आश्वासन देने पर माने परिजन

less than 1 minute read
Google source verification
Youth dies inside Jaypee power plant due to unknown reasons

पोस्टमार्टम कराने अस्पताल पहुंचे परिजन, पुलिस

बीना. जेपी पावर प्लांट के अंदर काम करते समय एक युवक की अज्ञात कारण से मौत हो गई, इसकी जानकारी लगते ही मृतक के परिजन प्लांट पहुंचे और प्रदर्शन किया। इसके बाद लोगों ने परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने व पांच लाख रुपए देने की मांग की। कंपनी की ओर से आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने प्रदर्शन खत्म किया।
जानकारी के अनुसार गोलू पिता पलटू कुशवाहा (30) निवासी सिरचौंपी, निरंजन सिंह ठाकुर निवासी बम्होरी दुर्जन का ट्रैक्टर चलाता था। बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे वह ट्रैक्टर लेकर प्लांट के अंदर बॉयलर के पास गया था, जिसने ट्रैक्टर खड़ा किया और नीचे उतरा तो उसे खून की उल्टियां होने लगीं। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजन शव प्लांट के मुख्य ऑफिस के सामने ले गए और प्रदर्शन किया। परिजनों ने परिवार के एक सदस्य के लिए कंपनी में नौकरी व पांच लाख रुपए की मांग की, जिसमें कंपनी की ओर से कुछ रुपए देने के आश्वासन देकर करीब दो घंटे बाद प्रदर्शन खत्म कराया। शाम को पुलिस ने शव पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेज था, जहां गुरुवार सुबह पीएम किया गया। भानगढ़ थाना प्रभारी सतेन्द्र भदौरिया ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। साथ ही मृत्यु का कारण क्या है, यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा।