गोपालगंज थाना क्षेत्र के लाजपतपुरा वार्ड में चोर एक घर के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस के अनुसार शनिचरी निवासी बिट्टू पुत्र प्रहलाद पटेल ने बताया कि वह घर पर ताला लगाकर सुबह 5 बजे विदिशा गया था। जब वह लौटकर वापस आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और दरवाजे खुले हैं। बिट्टू ने बताया कि चोर घर के अंदर रखे 15 हजार रुपए नकद व कुछ चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।