8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शराब पीने रुपए नहीं दिए तो युवक पर हमला, फिर आरोपी खुद ही थाने के सामने पटक आए

शराब पीने के लिए रुपए न देने पर तीन लोगों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों ने लोहे के पाइप, बेसबॉल के बेट से हमला किया। हैरानी की बात तो यह है कि आरोपियों

सागर

Madan Tiwari

Jun 19, 2025

गजब गुंडागर्दी : गोपालगंज थाना क्षेत्र का मामला

सागर. शराब पीने के लिए रुपए न देने पर तीन लोगों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों ने लोहे के पाइप, बेसबॉल के बेट से हमला किया। हैरानी की बात तो यह है कि आरोपियों का पुलिस का जरा भी डर नहीं था। मारपीट के बाद आरोपियों ने खुद ही घायल को उठाकर जबरन अपनी कार में बैठाया और पुलिस थाने लेकर पहुंचे, जहां उसे कार से नीचे पटककर वहां से निकल गए। गंभीर रूप से घायल युवक पिछले चार दिन से बीएमसी के सर्जरी वार्ड में भर्ती है। पुलिस ने घायल के बयानों के आधार पर गोपालगंज क्षेत्र के अहमदनगर निवासी आरोपी राघवेंद्र उर्फ रावेंद्र परिहार उसके बेटे ऋतिक परिहार व श्रेयांश तिवारी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

पुलिस के अनुसार बीएमसी के सर्जरी वार्ड में भर्ती कृष्णगंज वार्ड ग्वाली मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय दिनेश पुत्र गोपीलाल यादव ने अपने बयान में बताया कि वह नगर निगम के नए कार्यालय के सामने दुकान चलता है। 12 जून की रात करीब 11 बजे वह अपने हाथ ठेले पर खड़ा था, तभी वहां पर राघवेंद्र परिहार, ऋतिक परिहार व श्रेयांश तिवारी आए और गालियां देते हुए शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगे, जब उन्हें रुपए देने से मना किया तो तीनों ने मारपीट शुरू कर दी।

राघवेंद परिहार ने लोहे के पाइप से सिर पर हमला किया तो ऋतिक परिहार ने बेसबॉल के बेट से मारना शुरू कर दिया, जिससे सीने, पीठ, हाथ, पैर सहित अन्य जगह चोट आईं। श्रेयांश तिवारी ने चमड़े का बेल्ट निकालकर मुंह पर मारे, जिससे दोनों आंखों में चोट आई। दिनेश ने बताया कि मारपीट में वह जमीन पर गिरा तो तीनों ने उसे उठाकर अपनी कार में धकेला और बोले कि चल थाने लेकर चलते हैं, रिपोर्ट करके दिखा। इसके बाद वह गाड़ी से गोपालगंज थाना लेकर पहुंचे और वहीं पर गाड़ी से नीचे छोड़कर चले गए। शरीर में चोट होने के चलते देर रात इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा, जहां से डॉक्टर ने बीएमसी रेफर कर दिया।