23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: भगवान शनिदेव का किया अभिषेक, हुए धार्मिक आयोजन

धूमधाम से मनाई शनि आमवस्या

less than 1 minute read
Google source verification
Abhishekam of Lord Shani Dev, religious events held

Abhishekam of Lord Shani Dev, religious events held

बीना. शहर में शनि अमावस्या श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई। सुबह से ही शनि मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। भगवान का तेल से अभिषेक कर पूजन किया। साथ ही कई धार्मिक अनुष्ठान कर परिवार की सुख, शांति खुशहाली की कामना की।
झांसी गेट स्थित शनिधाम, पीतांबरा धाम और बड़ा मंदिर के पास स्थित शनि मंदिर पर सुबह से ही दर्शनों के लिए भीड़ लगने लगी थी, जो देर शाम तक रही। भक्तों ने भगवान शनि की प्रतिमा पर तेल से अभिषेक किया और काली तिल चढ़ाई। वहीं, दोपहर में विशेष हवन, पूजन किया गया। शाम को महाआरती की गई। अमावस्या पर मंदिरों की विशेष साज-सज्जा की गई थी। शाम को भगवान की आरती की गई। इस अवसर पर भक्तों ने फल आदि वस्तुओं का दान किया। सुबह से लेकर देर रात तक मंदिरों में भीड़ लगी रही। तेज गर्मी होने के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हुई।