तीन सड़क हादसों में 19 घायल, एक की मौत, तेज रफ्तार बनी वजह
कुंभ से लौट रहा गैरतगंज निवासी परिवार परसोरिया में, तो दस्टोन लेकर गए नरयावली का परिवार बहेरिया में हादसे का शिकार


बहेरिया, सानौधा और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे में तीन सड़क हादसों में 19 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। सानौधा में कुंभ मेला से लौट रहा गैरतगंज निवासी परिवार की कार ट्रक से टकरा गई और पति-पत्नी, बेटी सहित कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बहेरिया थाना क्षेत्र के खड़ेरा और मोती तिगड्डा के बीच पिकअप पलटने से दस्टोन में आए परिवार व रिश्तेदार घायल हो गए। पिकअप में 15-16 लोग सवार थे, जिसमें से महिलाओं-बच्चों समेत 13 लोगों को चोटें आईं हैं। तीसरी सड़क दुर्घटना में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीती रात मेनपानी के पास बाइक से जा रहे पति-पत्नी और बेटी को कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटी घायल हैं, बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।
नरयावली क्षेत्र निवासी परिवार पिकअप से बहेरिया थाना क्षेत्र में दस्टोन लेकर आया था। शनिवार की सुबह करीब 9 बजे चालक की लापरवाही से पिकअप सड़क किनारे पलट गई और चीख-पुकार मच गई। हादसे में बच्चे-महिलाओं सहित 13 लोग घायल हुए। सूचना पर पुलिस व 108 मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां मामूली चोटें होने पर लोग मरहम-पट्टी के बाद घर चले गए, वहीं देवी अहिरवार व रूपरानी अहिरवार को बीएमसी भेजा गया, जहां उनका उपचार किया गया।
कुंभ स्नान से लौट रहे गैरतगंज निवासी शर्मा परिवार की कार परसोरिया के पास मोड़ पर ट्रक से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की सुबह सागर तरफ से आ रहे ट्रक और गढ़ाकोटा तरफ से आ रही कार की आमने-सामने भिडंत हुई। हादसा मोड़ के पास हुआ, जहां कार की रफ्तार ज्यादा थी, कार चालक मोड़ पर कार का संतुलन नहीं बना पाया और कार सीधे लेफ्ट साइड से जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार चालक सहित परिवार के पति-पत्नी और बेटी को गंभीर चोटें आईं। डायल 100 वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
तिलकगंज निवासी 55 वर्षीय रामजी पटेल पत्नी 45 वर्षीय शारदा और बेटी 12 वर्षीय परिधि के साथ राजा बिलहरा से तेरहवीं कार्यक्रम से लौट रहे थे। मेनपानी गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में आईं गंभीर चोटों से रामजी पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शारदा और परिधि पटेल को स्थानीय लोगों की मदद से व सड़क से गुजर रही तहसीलदार की कार से अस्पताल पहुंचाया गया। बोलेरो में चालक सहित अन्य सवार लोग मौके से भाग गए। बेटी परिधि के सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं, जिसका भाग्योदय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Hindi News / Sagar / तीन सड़क हादसों में 19 घायल, एक की मौत, तेज रफ्तार बनी वजह