scriptअज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत | accident death | Patrika News
सागर

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

पुलिस के अनुसार खड़ेराभान गांव निवासी युवक अंश पुत्र अजय चौबे की सड़क हादसे में मौत हुई है।

सागरMar 22, 2025 / 04:45 pm

Rizwan ansari

सानौधा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने घर से बाइक पर सवार होकर निकला, जिसे थाना क्षेत्र के चांदवर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। आसपास से गुजरे लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार खड़ेराभान गांव निवासी युवक अंश पुत्र अजय चौबे की सड़क हादसे में मौत हुई है। सूचना के बाद जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तक घायल को अस्पताल भेज दिया था। मामले में पुलिस ने मर्ग कामय कर जांच में लिया है। युवक को किसी वाहन ने टक्कर मारी है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। वाहन का पता लगाने मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं।

Hindi News / Sagar / अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो