scriptबाइक सवारों को टक्कर मारकर भागा ट्रक, 2 की मौत | accident death | Patrika News
सागर

बाइक सवारों को टक्कर मारकर भागा ट्रक, 2 की मौत

घटना सागर-दमोह स्टेट हाइवे पर स्थित चनौआ गांव के पास गुरुवार रात 11 से 12 बजे के बीच की बताई जा रहा है।

सागरMay 17, 2025 / 05:03 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सागर-दमोह स्टेट हाइवे पर स्थित चनौआ गांव के पास गुरुवार रात 11 से 12 बजे के बीच की बताई जा रहा है। टक्कर मारने वाला ट्रक चालक बाइक सवारों को सड़क पर ही तड़पता छोड़कर मौके से वाहन सहित भाग गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेलमेट भी बाइक चालक की जान नहीं बचा सका। मरने वाले दोनों लोग शहर के तुलसीनगर वार्ड के पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता भैयन पटेल के भतीजे थे। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार सागर के तुलसीनगर वार्ड निवासी 45 वर्षीय नीरज उर्फ नीतू पुत्र दामोदर पटेल गुरुवार की रात अपने चचेरे भाई 44 वर्षीय हेमंत उर्फ लालू पुत्र राधेश्याम पटेल के साथ बाइक से गढ़ाकोटा में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। गढ़ाकोटा से पहले चनौआ गांव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे नीरज की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना लगते ही गढ़ाकोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हेमंत पटेल को इलाज के लिए गढ़ाकोटा अस्पताल पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

ट्रक व चालक की तलाश कर रहे हैं

पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। बाइक सवारों को टक्कर मारने वाले ट्रक की भी पहचान हो गई है। पुलिस ट्रक व चालक की तलाश कर रही है।
रजनीकांत दुबे, थाना प्रभारी, गढ़ाकोटा

Hindi News / Sagar / बाइक सवारों को टक्कर मारकर भागा ट्रक, 2 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो