29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेस्टोरेंट में हादसा : काम करते समय मशीन में फंसा मजदूर, धड़ से कटकर अलग हुआ हाथ

शहर के सिविल लाइन में संचालित नामचीन रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक मजदूर के साथ हादसा हो गया। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे की है। मजदूर मेंदा गूथने वाली मशीन पर काम

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Madan Tiwari

May 25, 2025

- सिविल लाइन स्थित रेस्टोरेंट की घटना

सागर. शहर के सिविल लाइन में संचालित नामचीन रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक मजदूर के साथ हादसा हो गया। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे की है। मजदूर मेंदा गूथने वाली मशीन पर काम कर रहा था, इसी दौरान उसका हाथ में पहना हुआ कंगन मशीन में फंसा और एक झटके पूरा हाथ मशीन के अंदर चला गया और कंधे के पास से कटकर धड़ से अलग हो गया। गनीमत रही कि हादसे में मजदूर की जान बच गई है। इस संबंध में अब तक कोई सूचना पुलिस के पास नहीं है, न ही किसी ने शिकायत की है।

- घायल को लेकर अस्पतालों में भटकते रहे

जानकारी के अनुसार घायल मजदूर सुरखी क्षेत्र का रहने वाला 19 वर्षीय संजू गौंड़ है। हादसे के बाद उसके साथी घायल अवस्था में संजय ड्राइव के पास स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसकी हालत देख इलाज करने में हाथ खड़े कर दिए। तत्काल युवक को तिली क्षेत्र स्थित प्राइवेट अस्पताल पहुंचे तो वहां भी सर्जरी की सुविधा न होने के कारण डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया। इसके बाद मजदूर को मकरोनिया स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टर्स की टीम ने एक जटिज सर्जरी कर उसकी जान तो बचा ली है, लेकिन उसका हाथ नहीं जुड़ सका है।

- हमें कोई सूचना नहीं

सिविल लाइन स्थित जिस रेस्टोरेंट में मजदूर के साथ यह हादसा हुआ वह गोपालगंज थाना क्षेत्र में आता है। हादसे के संबंध में गोपालगंज थाना प्रभारी राजेंद्र कुशवाहा से बात की तो उनका कहना था कि मजदूर कहां है, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही इस प्रकार की कोई क्वेरी उसके पास आई है।