सागर. बिना नंबर प्लेट सड़कों पर मॉडीफाइड साइलेंसर लगाकर पटाखा छोड़कर फर्राटा भरने वाले बाइक सवारों पर अंकुश कसने की मुहिम को पुलिस ने और सख्त किया है। गुरुवार को शहर के अलग- अलग क्षेत्रों में दौड़ती मिली इन बाइकों से पुलिस ने 70 साइलेंसर जब्त कर उन्हें रोडरोलर से कुचलकर नष्ट कराया है। वहीं बाइक सवारों के विरुद्ध जुर्माना ठोंकते हुए उन्हें चेतावनी दी गई है।
मॉडीफाइड साइलेंसर लगाकर दौड़ती बाइकों से होने वाले शोर से न केवल ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है बल्कि राहगीरों को इस कानफोड़ू शोर से परेशानी उठानी पड़ रही है। मनचलों द्वारा बाइक में ऐसे मॉडीफाइड साइलेंसर लगाकर अकसर महिलाओं को भी परेशान किया जा रहा था। इसकी शिकायतें पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंच रही थीं।
पिछले दिनों एसपी अभिषेक तिवारी ने इन पटाखा छोड़कर फर्राटा भरने वाली बाइकों के विरुत्र सख्ती के निर्देश दिए थे। जिसके बाद से पुलिस लगातार चौराहों और अन्य स्थानों पर पाइंट लगाकर मॉडीफाइड साइलेंसर वाली बाइकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की है। इसी के तहत गुरुवार को यातायात पुलिस द्वारा अलग- अलग स्थानों पर जांच की तो 70 बाइकों में मॉडीफाइड साइलेंसर लगे मिले। इस पर पुलिस ने साइलेंसर निकालकर बाइक सवारों के विरुद्ध कार्रवाई की वहीं इन जब्त किए गए साइलेंसरों को रोडरोलर से कुचलकर नष्ट कराया गया है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई मॉडीफाइड साइलेंसर लगाकर बाइक चलाने वाले युवाओं को हतोत्साहित करने के लिए की गई है। यातायात पुलिस ने बाइक सवारों को ऐसे साइलेंसर न लगाने की चेतावनी दी है।