22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमाल है यहां मकान बनने के बाद भी लोग लेने को तैयार नहीं

मकान खाली रहने पर खंडहर में हो सकते हैं तब्दील

2 min read
Google source verification
awas yojana in mp

awas yojana in mp

सागर. आईएचएसडीपी योजना, राजीव आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बीएलसी घटक, हाउसिंग फॉर ऑल जैसे आवासीय योजनाओं के तहत नगर निगम प्रशासन तेजी से आवासों का निर्माण कराता जा रहा है, लेकिन इन योजनाओं में हितग्राहियों में कोई खास रुझान देखने को नहीं मिल रहा है । आईएचएसडीपी योजना सबसे पहले तैयार हुई थी जिसके तहत 360 आवास बनाए गए लेकिन इनमें करीब ६० परिवार ही रह रहे हैं । राजीव आवास योजना में करीब 1248 आवास बनाए गए हैं जिनमें हितग्राहियों को विस्थापित कराने के लिए निगम प्रशासन जद्दोजहद कर रहा है लेकिन करीब 25 प्रतिशत हितग्राही ही बैंक लोन की प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं ।

आईएचएसडीपी में आवास 360
राजीव आवास योजना में आवास 1248
ईडब्ल्यूएफ प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास 2004
प्रधानमंत्री आवास योजना में एमआईजी आवास 384
प्रधानमंत्री आवास योजना में एलआईजी 420
एचएफए कनेरादेव में आवास 1500
एचएफए ईडब्ल्यूएफ मेनपानी में आवास 504
पायलेट प्रोजेक्ट किशोर न्यायालय में आवास 780
हितग्राही बीएलसी घटक के तहत आवास बनाएंगे 6553

ये हैं राजीव आवास योजना के हाल
1248 में से आधे हितग्राहियों के बैंक प्रकरण तैयार हो गए हैं । 600 में से 400 हितग्राहियों की फाइलें बैंक में लोन स्वीकृति के लिए भेजी जा चुकीं हैं लेकिन अब तक मात्र 150 हितग्राही ही बैंक में पहुंचे हैं। 2017 वर्ष (मार्च) में इन हितग्राहियों ने आवास पाने के लिए 20-20 हजार रुपए की अंशदान की राशि जमा की थी । इसके बावजूद वे आवास लेने से भाग रहे हैं ।

खंडहर न हो जाएं
बाघराज स्थित आवासों में यदि जल्द ही हितग्राहियों को शिफ्ट नहीं किया गया जो ये आवास आईएचएसडीपी योजना की तरह खंडहर हो सकते हैं । हालांकि बैंक में अब तक करीब 10 प्रतिशत हितग्रहियों के ही लोन प्रकरण तैयार हो पाए हैं ।

हितग्राहियों को आवासीय योजनाओं का लाभ देने की निगम पूरी कोशिश कर रहा है। आने वाले कुछ महीनों में हजारों लोग लाभान्वित होंगे ।
अभय दरे, महापौर