सागर

सौंदर्यीकरण: पीली कोठी चौराहे पर जल्द शुरू होगा फाउंटेन

नगर निगम व स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण सागर. नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने रविवार को नगर निगम और स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। सिटी स्टेडियम के सामने बन रहे नाला की लम्बाई और चौड़ाई की जांच कराई। शेष बचे कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने […]

less than 1 minute read
Oct 21, 2024

नगर निगम व स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण

सागर. नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने रविवार को नगर निगम और स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। सिटी स्टेडियम के सामने बन रहे नाला की लम्बाई और चौड़ाई की जांच कराई। शेष बचे कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिटी स्टेडियम में लगे पेड़ पौधों की देखरेख हो, परिसर साफ-स्वच्छ और सुंदर बना रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। पीली कोठी के पास पहुंचकर यहां निर्माणाधीन मल्टीकलर लाइटिंग फाउंटेन का निरीक्षण किया और फाउंटेन चालू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फाउंटेन चालू होने से चौराहे के आसपास हवा में नमी होगी जो धूल कण को हवा में घुलने से रोकेगी, इससे वायु गुणवत्ता और बेहतर होगी। निगमायुक्त ने सिविल लाइन चौराहे का निरीक्षण किया और यहां रोड किनारे किए गए ग्रास वर्क व प्लांटेशन को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में प्लांटेशन कर लगाए पौधों में समय से पानी देकर देखरेख करें। जो पौध सूख रहे हैं उन्हें ठेकेदार एजेंसी निकलवाकर दूसरे उन्नत किस्म के पौधे लगाएं। उन्होंने रोड किनारे के उखड़ चुके पेवर ब्लॉक को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम और स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स, निर्माण एजेंसी प्रतिनिधि सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Published on:
21 Oct 2024 08:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर