7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेताओं ने पीले चावल देकर आम लोगों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित

– विधायक और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने वार्डों में पहुंचकर लोगों को दिए पीले चावल सागर. लाखा बंजारा झील के लोकार्पण कार्यक्रम और सागर गौरव दिवस के मद्देनजर सागर आ रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित करने के लिए पीले चावल बांटे जा रहे हैं। शुक्रवार को जमुना ताई की नवनियुक्त […]

less than 1 minute read
Google source verification

- विधायक और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने वार्डों में पहुंचकर लोगों को दिए पीले चावल

सागर. लाखा बंजारा झील के लोकार्पण कार्यक्रम और सागर गौरव दिवस के मद्देनजर सागर आ रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित करने के लिए पीले चावल बांटे जा रहे हैं। शुक्रवार को जमुना ताई की नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष मेघा दुबे ने विधायक शैलेंद्र जैन व भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी के मुख्य आतिथ्य में बूथ अध्यक्षों की बैठक आयोजित की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने शहर के आम लोगों को घर-घर जाकर पीले चावल भेंटकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सपरिवार पधारने का आग्रह किया।

विधायक जैन ने कहा कि 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, मप्र विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सागर आ रहे हैं। अतिथियों की उपस्थिति में सागर लाखा बंजारा झील का लोकार्पण किया जाएगा। केशरवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव का सागर शहर से विशेष लगाव है। इसलिए वह हमेशा सागर नगर के विकास के लिए सौगातें देते रहते हैं। इस अवसर पर युवा मोर्चा मंत्री नितिन सोनी, वीरेंद्र जैन, पप्पू बुंदेला, मीना केसरवानी, अब्बी साहू, सत्यम केसरवानी, अन्नू चौरसिया, सौरभ सेन, सुरेंद्र तिवारी समेत अन्य उपस्थित रहे।